भारत में कोरोना वायरस महामारी से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, दवाई से लेकर जरूरी स्वास्थ्य चिकित्सा तक के लिए मारामारी है तो ऑक्सीजन की कमी से लोग जान गवां रहे हैं. कोविड महामारी की चपेट में आने से लाखों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, तो बहुत से होम आइसोलेशन में हैं. कुल मिलाकर महामारी के दौरान लोग हर तरफ बेबस नजर आ रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से केंद्र और राज्य सरकारें भी पूरी तरह से वाकिफ हैं. हालांकि महामारी की रोकथाम और मरीजों को पूरा इलाज मिल सके इसकी लगातार कोशिशें हो रही हैं. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण दिनों दिन बेकाबू होता जा रहा है.
Corona Live Updates:-
दिल्ली को मिलेगी राहत, 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू होगा
1.40PM: दिल्ली के रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड का ICU सेंटर आज से शुरू हो जाएगा.
500-bed ICU Centre for COVID19 patients at Delhi's Ramlila Ground to become operational from today pic.twitter.com/6Ovf9kE3Yw
— ANI (@ANI) May 12, 2021
कोरोना के चलते असम में लगी पाबंदियां, धार्मिक संस्थान भी बंद
1.17PM: कोरोना के चलते असम में पाबंदियां लगा दी गई हैं. ASDMA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक संस्थान 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सुबह 5 बजे से दिन के 2 बजे तक गाड़ियों में ऑड-इवेन का नियम लागू होगा. इसका बहुत कड़ाई से पालन कराया जाएगा. यह 13 तारीख सुबह 5 बजे से लागू होगा. ऑफिस सुबह 5 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे. 1-2 बजे तक लोग वापस घर आ सकते हैं. 2 बजे से सुबह 5 बजे तक शहरी और उप-शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा. गांवों के लिए जैसे आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है वही शहरी क्षेत्रों के लिए रहेगी.
मनीष सिसोदिया बोले- बिना दवा के 100 से ज्यादा सेंटर बंद
12.34PM: मनीष सिसोदिया ने कहा कि जाहिर है कि केंद्र सरकार यह निर्धारित कर रही है. केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि अगर वैक्सीन विदेशों में नहीं भेजी गई होती, तो दिल्ली और मुंबई के लोगों को दो-दो बार वैक्सीन लगाई जा चुकी होती. उन्होंने कहा कि हमारे पास जितना भी रिजर्व आया था, सब खत्म हो चुका है. कोवैक्सीन के सेंटर बंद करने पड़े हैं. सिसोदिया ने कहा कि 17 स्कूलों में 100 से ज्यादा को वैक्सीन के सेंटर बंद करने पड़े हैं. अभी सिर्फ कोविशील्ड के सेंटर चल रहे हैं.
केंद्र ने दिल्ली को वैक्सीन देने से किया मना- मनीष सिसोदिया
12.32PM: अब राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत होने लगी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को वैक्सीन देने के इनकार कर दिया है. मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी. केंद्र से 67 लाख कोविशील्ड और 67 लाख को-वैक्सीन मांगी गई थी. लेकिन कल कोवैक्सीन के लिए हमें चिट्ठी लिखकर बताया गया है कि वे (केंद्र सरकार) हमें वैक्सीन नहीं दे सकते.
हरियाणा रोडवेज की पहल, बसों को एंबुलेंस में बदला
12.11PM: कोरोना संकट के बीच हरियाणा रोडवेज की पंचकूला डिपो ने अनोखी पहल की है. पंचकूला डिपो ने 5 मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया है. जिसमें बेड्स के साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है.
Haryana: Panchkula depot converted 5 minibuses into ambulances
— ANI (@ANI) May 12, 2021
Each mini bus will have 4 beds with 2 oxygen cylinders. These ambulances will be operated by our drivers along with paramedical and nursing staff: Panchkula depot general manager, Vinay Kumar pic.twitter.com/LofD4yzVO0
लखनऊ में नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, जिलाधिकारी का आदेश
11.40AM: उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खुल गई हैं, लेकिन राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने के अनुमति नहीं दी है. डीएम व आबकारी कार्यालय ने सूबे के कई जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ सशर्त शराब की दुकान खोलने की मंजूरी दे दी थी, जैसे ही मंगलवार को शराब की दुकानें खुली तो वहीं लंबी कतारें भी देखने को मिली. जिसके चलते अब फिर आबकारी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है.
वैक्सीनेशन पर हर्षवर्धन करेंगे स्वास्थ्य मंत्रियों संग बैठक
11.08AM: वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे.
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan will have a meeting today, with the Health Ministers of some states that are lagging behind in #COVID19 vaccination.
— ANI (@ANI) May 12, 2021
(File photo) pic.twitter.com/FLMDOWcCX9
महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी होने की वजह से लोग परेशान
10.20AM: महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी होने की वजह से लोग परेशान हैं. दूसरा डोज जिनका बाकी है, उन्हें भी वैक्सीन नहीं मिल रहा है. मुंबई के बीकेसी वैक्सीनेशन सेंटर पर बीते करीब 10 दिनों से वैक्सीन का शॉर्टेज है. आज महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट की एक अहम बैठक करने वाली है, जिसमें इस समस्या पर चर्चा होगी.
भारत में पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए बीमार, 4205 मरीजों की मौत
9.39AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. पिछले 24 घंटे में 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.
India reports 3,48,421 new #COVID19 cases, 3,55,338 discharges and 4205 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 12, 2021
Total cases: 2,33,40,938
Total discharges: 1,93,82,642
Death toll: 2,54,197
Active cases: 37,04,099
Total vaccination: 17,52,35,991 pic.twitter.com/fMKoTwf0kk
भारत में मंगलवार को 19,83,804 कोरोना टेस्ट हुए
9.12AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,75,83,991 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,83,804 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
30,75,83,991 samples tested up to 11th May 2021, for #COVID19. Of these, 19,83,804 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Eu1HapmqE1
— ANI (@ANI) May 12, 2021
अब बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी
8.57AM: विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के 2 और 3 चरण के मानव नैदानिक परीक्षणों की मंजूरी दे दी है. सूत्रों के हवाले यह खबर सामने आई है.
Subject Expert Committee (SEC) gives nod to Bharat Biotech's Covaxin for phase 2 and 3 human clinical trials on 2 to 18-year-olds: Sources#COVID19 pic.twitter.com/0FD1y3IGYh
— ANI (@ANI) May 12, 2021
एक नर्स समेत तीन लोग रेमडिसिवीर की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार
8.11AM: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक नर्स समेत तीन लोगों को रेमडिसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 5 इंजेक्शन बरामद किए हैं.
Madhya Pradesh: Three persons including a nurse arrested in Chhindwara for their involvement in black marketing of Remdesivir injections
— ANI (@ANI) May 12, 2021
“We have seized 5 Remdesivir injections from their possession. Investigation on,” said police (11.05) pic.twitter.com/mQK2AisvBI
दक्षिण कोरिया से चिकित्सा उपकरण भारत आए
7.30AM: दक्षिण कोरिया से आज सुबह 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.
Delhi: A flight from South Korea carrying medical aid landed at the Airport#COVID19 pic.twitter.com/3IT5jr4bdk
— ANI (@ANI) May 11, 2021
कोरोना पर राजस्थान के राज्यपाल मिश्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
6.47AM: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन, नियंत्रण व उपचार में राजनीतिक दलों द्वारा दिए जाने वाले योगदान के सम्बंध में चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
नोएडा में लॉकडाउन तोड़ने वालों को रोकना पुलिस को भारी पड़ा
6.44AM: लॉकडाउन में बाहर घूम रहे युवकों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. युवक और उनके गांव वालों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस पर पथराव कर दिया. गांववालों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एसएचओ की गाड़ी समेत दो गाड़ियों पर हमला हुआ. पुलिस की सरकारी गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए.
तेलंगाना में लॉकडाउन आज से, रोज 4 घंटे की मिलेगी छूट
6.30AM: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 12 मई यानी आज से 10 दिनों के लिए राज्यव्यापी तालाबंदी रहेगी. हालांकि लोगों को रोजाना 4 घंटे की छूट मिलेगी, ताकि जरूरत के कामों को निपटाया जा सके.
बैकग्राउंड
मंगलवार को हालांकि देश को थोड़ी राहत मिली. भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले 14 दिन बाद गिरकर 3.29 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई. दो महीने तक लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 10 मई तक 30,56,00,187 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,50,110 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,876 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से कर्नाटक में 596, महाराष्ट्र में 549, दिल्ली में 319, उत्तर प्रदेश में 278, तमिलनाडु में 232, पंजाब में 198, छत्तीसगढ़ में 172, उत्तराखंड में 168, हरियाणा में 161, राजस्थान में 160, पश्चिम बंगाल में 134, झारखंड में 129 और गुजरात में 117 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 76,398, दिल्ली में 19,663, कर्नाटक में 19,372, तमिलनाडु में 15,880, उत्तर प्रदेश में 15,742, पश्चिम बंगाल में 12,461, छत्तीसगढ़ में 10,742 और पंजाब में 10,704 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी
- दिनों दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या
- हालातों पर काबू पाने में लगी सरकार