Advertisment

इस साल कायम रहेगा भारत का जलवा, IMF ने जताया 7% GDP रहने का अनुमान, चीन-अमेरिका को फिर छोड़ा पीछे!

विकास के मोर्चे पर भारत का जलवा वित्त वर्ष 2024-25 में भी कायम रहेगा. IMF ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 20 बेसिस प्वॉइन्ट्स बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
IMF

IMF( Photo Credit : x/AIR)

Advertisment

IMF Growth Forecast 2024-25: विकास के मोर्चे पर भारत का जलवा वित्त वर्ष 2024-25 में कायम रहेगा. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने आज यानी मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की विकास दर (जीडीपी) का अनुमान 20 बेसिस प्वॉइन्ट्स बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. इस तरह भारत ने जीडीपी के मोर्च पर इस साल भी चीन और अमेरिका को पीछे छोड़ गिया. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चीन की 5 फीसदी जबकि अमेरिका की 2.6 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया है. हालांकि आईएमएफ ने 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी 8.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. 

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने इसको लेकर एक लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर पोस्ट की है. इस लिस्ट में भारत के अलावा चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों की साल 2024-25 में रहने वाली जीडीपी का अनुमान जताया गया है.

यहां देखें- वित्त 2024-25 के लिए क्या है IMF Growth Forecast

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारत के ग्रामीण इलाकों में निजी खपत में इजाफा देखने को मिल सकता है. आईएमएफ ने अनुमान जताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 में भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक ग्रोथ (जीडीपी) धीमी रह सकती है. इस दौरान भारत की जीडीपी 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है.

किस देश की कितनी जीडीपी रहने का अनुमान

अमेरिका: 2.6%, जर्मनी: 0.2%, फ्रांस: 0.9%, इटली: 0.7%, स्पेन: 2.4%, यूके: 0.7%, जापान: 0.7%, कनाडा: 1.3%, चीन: 5.0%, भारत: 7.0%, रूस: 3.2%,  ब्राजील: 2.1%, मेक्सिको: 2.2%, 1.7% और नाइजीरिया: 3.1% की जीडीपी इस साल रहने का अनुमान आईएमएफ ने जताया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

India GDP Growth Rate India GDP MF Growth Forecast 2024-25
Advertisment
Advertisment
Advertisment