संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत 8वीं बार अस्थाई सदस्य चुना गया है. भारत के पक्ष में 192 वोटों में से 184 वोट पड़े. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि सदस्य देशों ने भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए यूएनएससी का अस्थाई सदस्य चुना है.
यह भी पढ़ेंः Exclusive: भारत-चीन के बीच तनाव से डूब ना जाए लाखों करोड़ रुपये का कारोबार
चाहिए थे 128 मिले 184 वोट
अस्थाई सदस्य चुने जाने के लिए भारत को सिर्फ 128 वोट की जरूरत थी. जब वोटिंग हुई तो उसे 184 वोट मिले. हालांकि भारत को पहले से ही उम्मीद थी कि वह इस चुनाव को आसानी से जीत लेगा. भारत 2021-22 के कार्यकाल के लिए गैर-स्थायी सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र उच्च-तालिका में आ जाएगा.
यह भी पढ़ेंः चायनीज कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच MoU का संबित पात्रा ने खोला राज
8वीं बार चुना गया अस्थाई सदस्य
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत 8वीं बार अस्थाई सदस्य चुना गया है. सबसे पहले वह 1950 में गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया था. भारत 2021-22 के कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी से गैर-स्थायी सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार था. इसके साथ ही भारत संयुक्त राष्ट्र के शक्तिशाली 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हो गया है. इससे पहले, भारत को 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और हाल ही में 2011-2012 में सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना जा चुका है.
Source : News Nation Bureau