India Energy Week 2023: 2040 का टारगेट तय, एनर्जी के क्षेत्र में भारत बनेगा आत्मनिर्भर

पीएम मोदी ने आज बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत कर दी और देश को कई सौगात दी है. G20 को देखते हुए, बैंगलोर एनर्जी वीक को G20  की शुरुआत मानी जा रही है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
PM modi

Pm modi ( Photo Credit : social media)

Advertisment

पीएम मोदी ने आज बैंगलोर में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत कर दी और देश को कई सौगात दी है. G20 को देखते हुए, बैंगलोर एनर्जी वीक को G20  की शुरुआत मानी जा रही है. इसमें करीब 30 हजार से ज़्यादा एनर्जी प्रोफेशनल हिस्सा लेने के लिए पहुंचे, पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि 2040 तक भारत को एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. पीएम मोदी ने इस मौके पर सोलर से चलने वाले सोलर चूल्हे को भी लांच किया. ये सोलर चूल्हा आम आदमी के लिए फायदा पहुंचाने वाला है, जिससे किचन का खर्च कम किया जा सकेगा. इंडिया एनर्जी वीक में इस बार फाइबर से बना सिलेंडर भी देखने को मिला जो इतना हल्का की आप खाली सिलेंडर को अपनी उंगली से उठा लें. 

दो तरह के सिलेंडर को फाइबर पर लाया गया है, जिसमें 10 केजी और 5  केजी सिलेंडर शामिल हैं. इसमें 16 केजी से ज्यादा गैस भरी जा सकती है. इंडिया एनर्जी वीक में 30 से अधिक देशों के एनर्जी मिनिस्टर ने हिस्सा लिया   है. यही नहीं पीएम मोदी ने प्लास्टिक बोतल को रिसाइकल करके यूनिफार्म  बनाने वाले प्रोग्राम को भी लांच किया .

ये भी पढ़ें:  भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, तुर्किए में NDRF और चिकित्सा दलों को भेजने की तैयारी

आईईडब्ल्यू 6-8 फरवरी तक बेंगलुरु में चलेगा. इसका उद्देश्य भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती शक्ति को 'एनर्जी ट्रांजिशन पावरहाउस के रूप में दिखाना है. आज पीएम मोदी इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन ई20 को लॉन्च करेंगे. ई20 ईंधन को 20 फीसदी तक पेट्रोल में मिलाया जा सकता है. इसके अलावा, पीएम मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को  देश को समर्पित करेंगे. इस कारखाने की नींव 2016 में पीएम मोदी ने ही रखी थी. एचएएल की यह हेलीकॉप्टर उत्पादन ईकाई सरकार की ओर से वित्त पोषित है.

एचएएल का यह कारखाना हेलीकॉप्टर बनाने के मामले में देश में सबसे बड़ा कारखाना है, जो करीब सवा छह सौ एकड़ में फैला है. पीएम मोदी वैश्विक तेल और गैस सीईओ (CEOs) के साथ एक गोलमेज बातचीत में शामिल होंगे. वह ग्रीन एनर्जी (हरित ऊर्जा) के क्षेत्र में कई पहल शुरू करेंगे. पीएम 'ग्रीन मोबिलिटी रैली' को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इस रैली में ग्रीन एनर्जी आधारित वाहनों को शामिल किया जाएगा. इंडियन ऑयल के इंडोर कुकिंग सिस्टम ट्विन-कुकटॉप मॉडल और इसके कमर्शियल रोल-आउट को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

 

HIGHLIGHTS

  • 30 हजार से ज़्यादा एनर्जी प्रोफेशनल हिस्सा लेने के लिए पहुंचे
  • 2040 तक भारत को एनर्जी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है: मोदी
  • इंडिया एनर्जी वीक में इस बार फाइबर से बना सिलेंडर भी देखने को मिला
newsnation newsnationtv india energy week India Energy Week 2023 india energy week 2023 bangalore pm modi inaugurate india energy week 2023 pm narendra modi to inaugurate india energy week 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment