Advertisment

Air Taxi: लोगों का सपना होने वाला है साकार, इस महीने तक होगी एयर टैक्सी की पहली उड़ान!

भारत में भी होगा फ्लाइंग टैक्सी इस सपने को हकीकत करने में जुट गए है प्रोफेसर सत्य चक्रवर्ती. उन्होंने भारत की पहली फ्लाइंग टैक्सी ई200 डेवलप करने के बारे में जानकारी दी है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Flying Car

Flying Car ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Air Taxi: दुनिया भर में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. इसके साथ ही यहां के टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग मार्बल की भी हमेशा तारीफ होती है. अब भारत में फ्लांग टैक्सी न सिर्फ देखने को मिलेगी बल्कि इस उड़न खटौले का आनंद भी ले पाएंगे.इसकी सुविध भारतीय को जल्द मिलने वाली है. इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी ईप्लेन के फाउंडर और इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सत्य चक्रवर्ती आगे आए है और लोगों के सपने को साकार करने में जुट गए है. उन्होंने भारत की पहली फ्लाइंग टैक्सी-ई200 को डेवलप करने के बारे में जानकारी दी है. 

भारत में भी होगा फ्लाइंग टैक्सी इस सपने को हकीकत करने में जुट गए है प्रोफेसर सत्य चक्रवर्ती. उन्होंने भारत की पहली फ्लाइंग टैक्सी ई200 डेवलप करने के बारे में जानकारी दी है. इसमें उन्होंने इसके डिजाइन, सिक्योरिटी, सीटी ट्रांसपोर्ट जैसे बिंदुओं पर बात की है. प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा कि हमें ई-प्लने को और बेहतर बनाना पड़ा है. इससे लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से एक जगह से दूसरे जगह जा सकेंगे. वहीं, छोटी और संकरी जगहों पर भी इसे उतार सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि ये चार्जेबल हो जिससे लोग एक बार चार्ज करने के बाद छोटी-छोटी कई यात्राएं कर सके. 

अक्टूबर-नवंबर तक पहली उड़ान

प्रोफेसर सत्य चक्रवर्ती ने कहा कि कई मुश्किल परेशानियों को पार कर ई-प्लेन का तैयार करने का काम जारी है. इसमें एक सबस्केल प्रोटोटाइप, ई50 की सफल टेस्टिंग का काम पूरा किया जा चुका है. प्रोफेसर ने कहा कि जिस तरीके से हमारी तैयारी है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि  लोगों को दखने को मिल सकती है. वहीं, अक्टूबर-नवंबर तक इसकी पहली उड़ानअगर ये सचमुच में ऐसा होता है तो भारत के नजरिए से काफी बड़ी उपलब्धी होगी. ये पूरे विमानन क्षेत्र को बदल कर सकता है.

इंटरनेशनल नियमों का ध्यान

इस ई प्लेन में सबसे बड़ी बात है यात्रियों की सुरक्षा. इस बारे में बात करते हुए प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है.  इसे बनाने के लिए सभी जरूरी इंटरनेशनल नियमों और मानको का अच्छे से ध्यान रखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि इमरजेंसी कंडीशन में यात्री की सुरक्षा और सॉफ्ट लैंडिंग के लिए पैराशूट और इनफ्लैटेबल्स जैसे आपातकालीन उपायों का ध्यान में रखा गया है. इसके अलावा स्टेबलिटी और कंट्रोल को ठीक करने के लिए ऊर्ध्वाधर मोटार और वायुगतिकीय जैसे प्रिंसिपल का ध्यान रखा गया है.

Source : News Nation Bureau

Air Taxi Flying Car IIT Madras
Advertisment
Advertisment
Advertisment