Advertisment

बुरी खबर : कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के मामले में भारत का चीन से भी बुरा हाल, अब तक 85,940 मरीज

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Coronavirus

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत का चीन से हुआ बुरा हाल( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को प्‍यासा मारने की तैयारी में मोदी सरकार, सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए DPR मंजूर

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं.’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार सुबह से लेकर अब तक 103 लोगों की मौत हुई है. इनमें 49 लोगों की महाराष्ट्र में, 20 की गुजरात में, 10 की पश्चिम बंगाल में, आठ की दिल्ली में, सात की उत्तर प्रदेश में, पांच की तमिलनाडु में, दो की मध्य प्रदेश में और एक-एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में हुई है.

देश में अब तक 2,752 लोग इस संक्रामक रोग के कारण जान गंवा चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 1,068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में 606, मध्य प्रदेश में 239, पश्चिम बंगाल में 225, राजस्थान में 125, दिल्ली में 123, उत्तर प्रदेश में 95, तमिलनाडु में 71 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में 36 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32 लोग जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग से मैं बात तक नहीं करना चाहता : डोनाल्‍ड ट्रम्प

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इस बीमारी के कारण 11-11 लोगों की मौत हुई जबकि बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई. झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि असम में दो लोगों ने जान गंवाई.

मंत्रालय के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक शख्स की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि मरने वाले लोगों में 70 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिन्हें कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियां भी थीं.

Source : Bhasha

INDIA covid-19 corona-virus coronavirus china
Advertisment
Advertisment