Advertisment

कुलभूषण जाधव को बिना किसी रोक काउंसिलर एक्सेस दे पाकिस्तान, भारत ने फिर एक बार की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर कुलभूषण जाधव को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से बात की है और बिना किसी रोक के काउंसुलर एक्सेस देने की बात कही है

author-image
Aditi Sharma
New Update
Kulbhushan Jadhav

कुलभूषण जाधव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर कुलभूषण जाधव को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से बात की है और बिना किसी रोक के काउंसुलर एक्सेस देने की बात कही है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि बिना किसी बाधा के कुलभूषण जाधव को काउंसुलर एक्सेस दिया जाए. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने समीक्षा याचिका दायर करने से इनकार कर दिया था. भारत ने कहा कि उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था.

इससे पहले कांग्रेस (Congress) सरकार से आग्रह किया कि उसे पाकिस्तान (Pakistan) पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में जाना चाहिए ताकि पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को उनकी मौत की सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का अवसर मिले. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि पाकिस्तान से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.

उन्होंने कहा, ‘हमें भारत सरकार पर विश्वास रखना होगा. उसे बहुत तेजी से कुलभूषण जाधव को कानूनी अधिकार दिलाने चाहिए.’ सिंघवी ने कहा, ‘भारत सरकार को धरती-आसमान एक कर देना चाहिए. उन्हें आईसीजे में आवेदन करना चाहिए.मामला समाप्त नहीं हुआ है. उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिकूल राय बनानी चाहिए कि किसी व्यक्ति को उसके इन अधिकारों का इस्तेमाल करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही जो अपना बचाव नहीं कर पा रहा.’

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan Kulbhushan Jadhav
Advertisment
Advertisment