भारत ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, 29 उत्पादों पर लगाई अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी

16 जून से बादाम, अखरोट और दालों समेत यह शुल्क लागू होगा. जल्दी ही वित्त मंत्रालय इससे जुड़ी अधिसूचना जारी करेगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भारत ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, 29 उत्पादों पर लगाई अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी
Advertisment

भारत ने अमेरिका को बड़ा झटका देते हुए उसके 29 उत्पादों पर अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी लगाने का फैसला किया है. इन 29 उत्पादों में बहुत सी खाद्य सामग्री भी शामिल है. इस सूची में बादाम, अखरोट के अलावा दाल भी शामिल है. इन सभी उत्पादों पर आगामी 16 जून से अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार कई बार समय सीमा बढ़ाने के बाद आखिरकार भारत ने 29 अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने का फैसला किया है.

16 जून से बादाम, अखरोट और दालों समेत यह शुल्क लागू होगा. जल्दी ही वित्त मंत्रालय इससे जुड़ी अधिसूचना जारी करेगा. भारत के इस फैसले से 29 वस्तुओं के अमेरिकी निर्यातकों को नुकसान होगा क्योंकि उन्हें इन उत्पादों पर शुल्क का भुगतान करना होगा. इस तरह के आयात से भारत को लगभग 217 मिलियन अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त राजस्व हासिल होगा. सूत्रों ने कहा कि भारत ने अमेरिका को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है.

आपको बता दें कि अमेरिका ने पिछले साल मार्च में स्टील पर 25 फीसदी और एल्युमीनियम उत्पादों पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाया था. भारत अमेरिका में इन वस्तुओं के प्रमुख निर्यातकों में से एक है, जिस कारण अमेरिका के इस कदम से भारत के राजस्व पर असर पड़ा. इसके जवाब में ही भारत ने अब 29 अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त सीमा शुल्क लगाने का फैसला किया है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने अमेरिका को दिया झटका
  • अमेरिका के 29 उत्पादों पर बढ़ाई कस्टम ड्यूटी
  • पिछले साल अमेरिका ने भी स्टील और जस्ते पर बढ़ाई थी कस्टम ड्यूटी

Source : News Nation Bureau

INDIA US steel aluminium Additional Custome Dutie India imposed additional Custom duty on 29 us Products
Advertisment
Advertisment
Advertisment