देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरुवार को हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल, ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव मौजूद रहे. राजेश भूषण ने बताया कि भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा 68584 लोग ठीक हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11.72 लाख टेस्ट हुए हैं. जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं. रिकवर केस एक्टिव से साढ़े तीन गुना ज्यादा हैं. कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में 62 प्रतिशत एक्टिव केस हैं.
जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र 24.77 फीसद और दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश 12.64 प्रतिशत है. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर कर्नाटक, तमिल नाडु और उत्तर प्रदेश राज्य हैं. यदि वीकली बेसिस पर देखें तो इन 5 राज्यों में एक्टिव केस कम भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण से ज्यादा RAR और कम RT-PCR टेस्ट होने के सवाल पर कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ राज्य अपनी क्षमता से कम RT-PCR टेस्ट कर रहे हैं. हम उनके साथ संपर्क में हैं और उन्हें RT-PCR टेस्ट बढ़ाने को बोल रहे हैं.
ICMR के मुताबिक एक सितंबर को 10,12,367 नमूनों की जांच की गई थी. इस दौरान कुल टेस्ट का आंकड़ा 4,43,37,201 पर था. इसी प्रकार, 31 अगस्त को 10,16,920 सैंपलों, 30 अगस्त को 8,46,278 नमूनों, 29 अगस्त को 10,55,027 सैंपलों की जांच की गई.
Source : News Nation Bureau