Advertisment

भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद और संगठित अपराध का मिलकर मुकाबला करने के लिए भारत और इंडोनेशिया अपने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को शीर्ष प्राथमिकता देने पर सहमत हुए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद और संगठित अपराध का मिलकर मुकाबला करने के लिए भारत और इंडोनेशिया अपने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को शीर्ष प्राथमिकता देने पर सहमत हुए हैं।

भारत दौरे पर आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देश लोकतंत्र, विविधता और सामाजिक समरसता का मूल्य साझा करते हैं। साथ ही दोनों के बीच व्यापार और संस्कृति का एक मजबूत बंधन है।

दोनों देशों के बीच यहां हैदराबाद हाउस में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया हमारी 'एक्ट ईस्ट' नीति के सर्वाधिक महत्वपूर्ण साझेदारों में एक है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों के आर्थिक एवं रणनीतिक हित साझा हैं। हम लोग रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को प्राथमिकता देने के लिए सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद, संगठित अपराध, मादक पदार्थ और मानव तस्करी राष्ट्रपति विडोडो से वार्ता के एजेंडे में ऊपर रहे।

विडोडो दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। उनका यह दौरा सोमवार से शुरू हुआ है। इससे पहले यहां उनका राष्ट्रपति भवन में समारोहपूर्वक स्वागत किया गया।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi joko widodo
Advertisment
Advertisment
Advertisment