'तालिबान राज' पर भारत में मंथन, पाक-चीन को क्यों लगी मिर्ची? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने सत्ता संभाली है, तब से वहां अशांति का माहौल बना हुआ है. तालिबानी सत्ता न केवल जबरन वहां शरियत कानून लागू कर रही है, बल्कि लोगों पर भी तरह-तरह के जुल्म ढहाए जा रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

Desh Ki Bahas( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने सत्ता संभाली है, तब से वहां अशांति का माहौल बना हुआ है. तालिबानी सत्ता न केवल जबरन वहां शरियत कानून लागू कर रही है, बल्कि लोगों पर भी तरह-तरह के जुल्म ढहाए जा रहे हैं. अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर भारत ने चिंता व्यक्त की है. अफगानिस्तान में तालिबानियों की सत्ता स्थापित करने के पीछे पाकिस्तान की साजिश के भी खुलासे हो रहे हैं. भारत ने साफ किया है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए. इस बीच अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता में रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी भाग ले रहे हैं. भारत इस बैठक की मेजबानी कर रहा है. भारत ने अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के बाद वहां पनपे आतंकवाद, कट्टरवाद के खिलाफ अन्य देशों का सहयोग मांगा है, जिसको चीन और पाकिस्तान भारत से ​बुरी तरह चिढ़े हुए हैं. 'तालिबान राज' पर भारत में मंथन, पाक-चीन को क्यों लगी मिर्ची? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • पाकिस्तान तमाम फसाद की जड़ है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान ने ही अफगानिस्तान में तबाही मचाई है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • तबाही और मौत के अलावा पाकिस्तान ने अफगान को कुछ नहीं दिया :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • मध्य ऐशिया के तमाम मुल्क एक साथ आ गए हैं :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में गुंडाराज, कट्टरवाल, मादक पदार्थों वाली तालिबानी सरकार है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में अब अब भुखमरी फैलने वाली है  :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारत अफगानिस्तान की मदद करना चाहता है लेकिन पाकिस्तान रोक रहा है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था चलाना पाकिस्तान की बसकी बात नहीं :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान ने सऊदी अरब की उधारी वापस नहीं की :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान अपने लोगों को ढंग का खाना नहीं खिला पा रहा :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान अफगानिस्तान का भी खाना रोकना चाहता है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारत अफगान में अनाज भेजना चाहता है तो पाक रोक रहा है  :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान ने अफगान में तबाही मचाई है :मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • यह तालिबान-अफगानिस्तान और चीन का गठजोड़ है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • तालिबान अफगानिस्तान नहीं है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • तालिबान ने एक सुसाइड बॉम्बर की बटालियन बनाई है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान और तालिबान में बड़ा फर्क है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में स्टेट बनाम तालिबान हो रहा है :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • चीन सुन्नी तालिबान और शिया ईरान के बीच कैसे बैलेंस करेगा :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पहले तालिबान में कोई सुसाइड बम नहीं होता था :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • तालिबान अफगानिस्तान में सुसाइड बम के आधार पर ही आया :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान पहला मुल्का है जो इस्लाम के नाम पर बना था :RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारत की ओर से चीन और पाकिस्तान को भी एनएसए लेवल की वार्ता को न्यौता दिया था :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • कश्मीर और पीओके भारत का अभिन्न अंग हैं :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर को लेकर किसी भी दखलअंदाजी से इनकार कर दिया है :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • पाकिस्तान कश्मीर को इंटरनेशनल मुद्दा नहीं बना पाया है :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • भारत की जीडीपी पाकिस्तान से कहीं ज्यादा अधिक है :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • विस्तारवादी अब नहीं चल पाएगी फिर चाहे चीन हो या पाकिस्तान :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • अगर पाकिस्तान समाधान चाहता है तो भारत की बैठक में शामिल होना चाहिए था :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • पाकिस्तान में हजारा, बलौच और पश्तूनी लोगों को वोट देने की आजादी नहीं है :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • प्रधानमंत्री ने बैठक में चार बिंदुओं पर सबका ध्यान खींचा है :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि अफगान की धरती को आ​तंकियों के लिए नहीं छोड़ा जाएगा :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • अफगानिस्तान में नार्को टेरर पर जोरदार हमला होगा :संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता BJP
  • भारत ने अफगानिस्तान में पिछले 20 सालों में क्या किया सबको पता है :नदीम कुरैशी, नेता PTI
  • पाकिस्तान अमन के लिए बना है, किसी को मारता नहीं :नदीम कुरैशी, नेता PTI
  • पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ अपनी संप्रभुता को कायम रखना चाहता है :नदीम कुरैशी, नेता PTI
  • पाकिस्तान किसी के काम में बाधा नहीं डाल रहा है :मायद अली, पाक रक्षा विश्लेषक
  • भारत अफगानिस्तान में जितना चाहे उतना अनाज भेज सकता है :मायद अली, पाक रक्षा विश्लेषक
  • हम भी अफगानिस्तान में अपने स्तर पर समस्या का समाधान करना चाहते हैं :मायद अली, पाक रक्षा विश्लेषक
  • अफगानिस्तान में सरकार की स्थिरता तक उसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए :मायद अली, पाक रक्षा विश्लेषक
  • पाकिस्तान वहीं करता है जो अमेरिका और सऊदी अरब करता है :आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
  • पाकिस्तान तालिबान को मान्यता अमेरिका और सऊदी अरब के बाद देगा :आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
  • पाकिस्तान का एनएसए की बैठक में शामिल न होना उसकी ही मजाक बनने का मौका देगा :आरजू काजमी, पाकिस्तान पत्रकार
  • अब वर्तमान अफगानिस्तान केवल पाकिस्तान की देन है :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को गुलामी में डाल दिया है :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान अफगानिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बना रहा है :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • यूएन की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में ढाई करोड़ लोग भूखे सो रहे हैं :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान के एनएसए का भारत में आने का मुंह नहीं है :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • भारत अपनी बात पर अडिग है :मेजर जनरल (रिटा.) केके सिन्हा, सुरक्षा विशेषज्ञ

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-show deepak-chaurasiaa Pakistan Taliban Taliban T
Advertisment
Advertisment
Advertisment