मात्र 7 घंटे में इजरायल की यात्रा, नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए पहली डायरेक्ट फ्लाइट

इजरायल के पर्यटन मंत्री यरीव लेविन ने शुक्रवार को नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच के डायरेक्ट फ्लाइट सेवा के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मात्र 7 घंटे में इजरायल की यात्रा, नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए पहली डायरेक्ट फ्लाइट

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

Advertisment

अब आप नई दिल्ली से इजरायल की सीधी हवाई यात्रा 7 घंटे में कर सकते हैं। इजरायल के पर्यटन मंत्री यरीव लेविन ने शुक्रवार को नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच के डायरेक्ट फ्लाइट सेवा के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

तेल अवीव इजरायल की राजधानी है। लेविन ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से यह कदम काफी अहम साबित होने वाला है।

लेविन ने कहा, 'भारत और इजरायल के संबंधों में वाकई यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हम अब ज्यादा से ज्यादा भारतीय पर्यटकों को इजरायल में देखेंगे।'

भारत और इजरायल के संबंधों को मजबूत करते हुए एयर इंडिया ने गुरुवार को दोनों देशों की राजधानियों के बीच अपने डायरेक्ट फ्लाइट सेवा का उद्घाटन किया।

एयर इंडिया के चेयरमैन प्रदीप सिंह खरोला और इजरायली पर्यटन मंत्रालय के निदेशक हसन मदाह ने इस फ्लाइट सेवा के उद्घाटन के मौके केक काटकर नए अध्याय की शुरुआत की है।

यह पहली फ्लाइट है जो सऊदी अरब के ऊपर से गुजरेगी और लगभग तीन घंटे का समय बचाएगी। यानि नई दिल्ली से तेल अवीव सिर्फ 7 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

बता दें कि इजरायल के राष्ट्रीय विमान सेवा ईआईएआई तेल अवीव और मुंबई के बीच पहले से डायरेक्ट फ्लाइट संचालित कर रही है।

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में भारत आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के 6 दिवसीय दौरे के बाद दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आई है। दोनों देशों के बीच रक्षा, सायबर सुरक्षा, ऊर्जा और तेल, कृषि और अंतरिक्ष समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर कुल 9 समझौते हुए थे।

इससे पहले साल 2017 के जुलाई महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल का दौरा किया था।

और पढ़ें: इजरायल ने पहली बार स्वीकारा, 2007 में सीरिया के न्यूक्लियर रिएक्टर पर किया था हवाई हमला

HIGHLIGHTS

  • अब नई दिल्ली से तेल अवीव सिर्फ 7 घंटे में पहुंचा जा सकता है
  • इससे पहले तेल अवीव और मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट संचालित हो रही थी
  • इजरायल के मंत्री ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से यह कदम काफी साबित होने वाला

Source : News Nation Bureau

INDIA New Delhi Israel Tel Aviv Flight Service India Israel flight service Israel flight service
Advertisment
Advertisment
Advertisment