Chenab Bridge : दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज बनने के बाद भारत के पड़ोसी देशों में हलचल मच गया है. पाकिस्तान की धड़कन तेज हो गई है तो वहीं चीन का हाल बेहाल है, क्योंकि कश्मीर घाटी का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज बनकर तैयार है. जो कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला देश का पहला सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है. चिनाब रेल ब्रिज से दुश्मन देश थर्रा गए हैं. अब भारत आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देगा.
भारतीय सेना के जवान जल्द ही रोड से नहीं बल्कि 120 kmph की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन से श्रीनगर पहुंचेंगे. ये कोई सपनों की ट्रेन यात्रा नहीं होगी बल्कि हकीकत से अब कुछ ही फासला रह गया है. चिनाब पर रेल ट्रैक बिछ चुका है. न्यूज नेशन की टीम ने रेल ट्रॉली पर बैठकर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज पर स्पीड टेस्ट का मुआयना किया है, जिसकी स्पीड करीब 50kmph थी, लेकिन ट्रेन रेल ट्रैक पर 120kmph की स्पीड से निकल सकेगी.
जानें क्या है खासियत
- चिनाब ब्रिज 260 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की स्पीड से चल रही हवाओं को झेलने में सक्षम है.
- इस ब्रिज में 80 किलोग्राम TNT विस्फोटक दागने पर भी कुछ नहीं होगा.
- चिनाब ब्रिज इतना सेफ है कि इसका 8 तीव्रता का भूकंप भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा.
- इस ब्रिज में बड़े से बड़े तूफान को झेलने की शक्ति है.
- माइनस 40 डिग्री सेल्सियस में भी ब्रिज में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
- चिनाब ब्रिज को 120 साल तक के लिए डिजाइन किया गया है.
- चिनाब ब्रिज में 28,660 मैट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
- चिनाब ब्रिज में अर्ध गोलाकार शेप यानी आर्च जिसमें करीब 10, 619 मैट्रिक टन स्टील लगाया गया है, जोकि किसी फुटबाल के मैदान के आधे भाग के बराबर है.
- करीब 17 पिलर्स पर तैयार ये ब्रिज जिसकी चिनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है अब बनकर तैयार है.
HIGHLIGHTS
- चिनाब ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार
- 260 किमी से भी ज्यादा की स्पीड से चलेगी ट्रेन
- माइनस 40 डिग्री सेल्सियस में भी ब्रिज को नहीं होगा नुकसान
Source : Sayyed Aamir Husain