Advertisment

भारत इटली को पछाड़ कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित छठा देश बना, मामले 2.36 लाख के पार

भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस (Corona Virus) वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Coronavirus

एक हफ्ते में बेतहाशा बढ़े कोविड-19 के मरीज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस (Corona Virus) वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं. भारत (India) में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. अमेरिका (America) की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है.

यह भी पढ़ेंः लद्दाख सीमा विवाद पर सैन्य स्तर की वार्ता से पहले चीन का नया पैतरा, ऐन मौके बदला कमांडर

48.20 मरीज स्वस्थ भी हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,15,942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,14,072 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुक्रवार सुबह से अब तक 294 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 139 ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा है. दिल्ली में 58, गुजरात में 35, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12-12, पश्चिम बंगाल में 11, तेलंगाना में आठ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में पांच, आंध्र प्रदेश में दो और जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पंजाब, झारखंड तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने दिवाला कानून में किया संशोधन, डिफाल्ट के नए मामलों में 6 महीने तक नहीं होगी कार्रवाई

सबसे ज्यादा कोविड-19 मौतें महाराष्ट्र में
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 57 और पंजाब में 48 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है. जम्मू-कश्मीर में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः Indian-China Border Dispute : भारत और चीन के बीच 12 दौर की बातचीत फेल, आज क्‍या निकलेगा नतीजा

राज्यवार संक्रमितों की संख्या
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है. इसके बाद कर्नाटक में 4,835, बिहार में 4,596 और आंध्र प्रदेश में 4,303 मरीज हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस के 3,597, जम्मू-कश्मीर में 3,324, तेलंगाना में 3,290 और ओडिशा में 2,608 मामले हैं. पंजाब में 2,461, असम में 2,153, केरल में 1,699, उत्तराखंड में 1,215 लोग संक्रमित हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत कोविड-19 संक्रमितों में बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश.
  • सिर्फ अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन ही फिलहाल भारत से आगे.
  • शुक्रवार सुबह से अब तक 294 लोगों की मौत हुई है, महाराष्ट्र सबसे आगे.
maharashtra INDIA covid-19 corona-virus WHO Italy
Advertisment
Advertisment
Advertisment