Advertisment

ट्रंप के कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने के सवाल पर भारत ने दिया ये जवाब

ट्रंप के कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने के सवाल पर भारत के शीर्ष राजनयिक ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस सवाल के जवाब के लिए पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक का 'इंतजार' करें.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
ट्रंप के कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने के सवाल पर भारत ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर से कश्मीर मुद्दे को भुनाते हुए कहा कि कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए 'भारत तैयार हो सकता है.' पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ बैठक से पहले पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन उसी स्थिति में जब दोनों पक्ष तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा, 'हालांकि, आपके पास दो पक्ष होना चाहिए जो सहमत होना चाहते हैं. जब वे आएंगे..और एक समय भारत इसके लिए तैयार हो सकता है..मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मेरा प्रधानमंत्री खान के साथ भी अच्छा संबंध है.'

ये भी पढ़ें: इमरान खान के सामने पाकिस्‍तान और पाकिस्‍तानी पत्रकार की डोनाल्‍ड ट्रंप ने की ऐसी बेइज्‍जती कि...

वहीं ट्रंप के कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने के सवाल पर भारत के शीर्ष राजनयिक ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस सवाल के जवाब के लिए पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली द्विपक्षीय बैठक का 'इंतजार' करें.

मोदी के बयान पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया और उनके मध्यस्थता के सवाल पर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ए. गितेश सरमा ने कहा, 'कल (मंगलवार को) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच एक बैठक है. तो हमें उसका इंतजार करना चाहिए.'

और पढ़ें: बिना निर्धारित कार्यक्रम के UNGA में पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, सुना 'अपने दोस्त' मोदी का भाषण

PM Narendra Modi World News imran-khan Jammu and Kashmir Donald Trump Indian Diplomat Jammu And Kashmir mediation
Advertisment
Advertisment