Advertisment

भारत के मुकाबले पाकिस्तान आज कहां खड़ा? आजादी के बाद दो मुल्कों का सफर  

भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए 74 साल बीत चुके हैं. दोनों ने अपनी विकास यात्रा एक साथ शुरू की थी. मगर आज के दौरान दोनों देशों के बीच बड़ी असमानता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
india

India Pakistan growth( Photo Credit : ani)

Advertisment

इन दिनों पाकिस्तान में राजनैतिक अस्थिरता के साथ आर्थिक संकट का दौर जारी है. पाकिस्तान में इमरान सरकार अविश्वास प्रस्ताव हार चुकी है. शनिवार देर रात को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस वोटिंग में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े, जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. शहबाज शरीफ को पाक का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए 74 साल बीत चुके हैं. दोनों ने अपनी विकास यात्रा एक साथ शुरू की थी. मगर आज के दौरान दोनों देशों के बीच बड़ी असमानता है. बीते वर्षों में भारत हर मामले में पाकिस्तान से काफी आगे निकल चुका है. आजादी के बाद दोनों देशों की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत अपने पड़ोसी मुल्क से काफी आगे है. 

दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

आजादी के बाद भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है. आजादी के बाद 1950-51 में भारत की अर्थव्यवस्था 2.93 लाख करोड़ रुपये की थी. ये अब 198.91 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है. इस समय भारत की आर्थिक विकास दर 8.4 प्रतिशत है. वहीं पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दुनिया में 25 वें स्थान पर है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 292 अरब डॉलर है. इस समय पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर 4.5 फीसदी रह गई है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में गिरी इमरान खान की सरकार, शाहबाज होंगे नए प्रधानमंत्री

प्रतिव्यक्ति आय के मामले में भारत आगे 

भारत: प्रति व्यक्ति सालाना आय 1900.71 यूएस डॉलर (1.43 लाख रुपए) है. वहीं पाक की सालाना प्रति व्यक्ति आय 1193.73 यूएस डॉलर (89.99 हजार रुपए) है.

महंगाई दर

भारत में महंगाई दर 5.3 प्रतिशत है. बीते कुछ समय से यहां पर महंगाई बढ़ी है, मगर यह लंबे समय से इकाई के अंक में बनी हुई है. वहीं पाकिस्तान में महंगाई दर 12.7 प्रतिशत है. पाकिस्तान में महंगाई दर भारत की तुलना में दोगुने से अधिक है. पाकिस्तान में कोरोना काल के दौरान महंगाई अधिक बढ़ी है. पाक की जनता इस समय महंगाई से सबसे अधिक परेशान है.

देश पर कितना कर्ज

भारत पर 570 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज है. आजादी के बाद 1950 में भारत पर विदेशी कर्ज करीब 380 करोड़ रुपये तक था. वहीं पाकिस्तान में विदेशी कर्ज 283 अरब डॉलर हो चुका है.  

शिक्षा में कौन आगे

भारत में सरकारी और निजी दोनों मिलाकर 1,043 विश्वविद्यालय हैं, इनमें 543 सरकारी विश्वविद्यालय हैं. वहीं पाकिस्तान में कुल 222 यूनिवर्सिटी हैं, जिनमें 174 सरकारी विश्वविद्यालय   हैं

स्वास्थ्य के क्षेत्र में पाक का बुरा हाल 

भारत में कुल 43,486 निजी अस्पताल हैं, वहीं, 25,778 सार्वजनिक अस्पताल हैं. वहीं पाक में कुल 8,953 अस्पताल हैं, जिनमें 1,282 सरकारी अस्पताल हैं.

रक्षा बजट में भारत आगे 

भारत का रक्षा बजट 5.25 लाख करोड़ रुपये है. वहीं पाक का रक्षा बजट 1.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

राजनीतिक स्थिरता

भारत में आजादी के बाद देश में अब तक कुल 27 अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश हुए हैं. सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ कि मौजूदा सरकारों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया और सरकारें गिर गईं. देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. पाक में 1947 से आज तक पाकिस्तान में कोई भी पीएम अपना  पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है. पाक सेना ने 4 बार सरकार का तख्ता पलट किया.

 

HIGHLIGHTS

  • आजादी के बाद भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है
  • पाकिस्तान में महंगाई दर 12.7 प्रतिशत है
  • पाक सेना ने 4 बार सरकार का तख्ता पलट किया
Narendra Modi pakistan imran-khan National News In Hindi India-Pakistan india pakistan relations India-Pakistan comparison
Advertisment
Advertisment