भारत ने शनिवार को म्यांमार में नए सिरे से हिंसा और हमलों की रिपोर्ट पर 'गंभीर चिंता' जताई और इस 'चुनौतीपूर्ण महौल' में म्यांमार सरकार को 'मजबूत' समर्थन कीर पेशकश की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,' भारत म्यांमार के उत्तरी रखाइन राज्य में आतंकवादियों के नए सिरे से हिंसा और हमलों की कड़ी निंदा करता हैं। म्यांमार सुरक्षा बलों के सदस्यों के बीच जीवन की हानि पर हम बहुत दुखी हैं।'
कुमार ने कहा,'इस तरह के हमलों के लिए कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि इन अपराधों के अपराधियों को न्याय के लिए लाया जाएगा और हम इस चुनौतीपूर्ण क्षण में म्यांमार संघ गणराज्य की सरकार को हर संभव सहायता देने को तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: म्यांमार में आतंकवादी हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 89 की मौत
उत्तरी रखाइन राज्य में सीमावर्ती पोस्ट पर कब्जा कर रहे रोहिंगिया उग्रवादियों के रूप में एक दर्जन सुरक्षा बलों सहित कम से कम 89 लोग मारे गए थे।हमलों की जिम्मेदारी अराकन रोहिंग्या सालवेशन आर्मी (एआरएसए) ने ली है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं मिसाइलें
HIGHLIGHTS
- म्यांमार में रोहिंगिया उग्रवादियों ने किया हमला, 89 लोग मरे
- भारत ने इस हिंसा की कड़ी निंदा, दिया मदद का प्रस्ताव
Source : News Nation Bureau