Advertisment

भारत ने की म्यांमार हिंसा की 'कड़ी निंदा', हमले में 89 लोग मरे

भारत ने शनिवार को म्यांमार में नए सिरे से हिंसा और हमलों की रिपोर्ट पर 'गंभीर चिंता' जताई

Advertisment
author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
भारत ने की म्यांमार हिंसा की 'कड़ी निंदा', हमले में 89 लोग मरे
Advertisment

भारत ने शनिवार को म्यांमार में नए सिरे से हिंसा और हमलों की रिपोर्ट पर 'गंभीर चिंता' जताई और इस 'चुनौतीपूर्ण महौल' में म्यांमार सरकार को 'मजबूत' समर्थन कीर पेशकश की।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,' भारत म्यांमार के उत्तरी रखाइन राज्य में आतंकवादियों के नए सिरे से हिंसा और हमलों की कड़ी निंदा करता हैं। म्यांमार सुरक्षा बलों के सदस्यों के बीच जीवन की हानि पर हम बहुत दुखी हैं।'

कुमार ने कहा,'इस तरह के हमलों के लिए कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि इन अपराधों के अपराधियों को न्याय के लिए लाया जाएगा और हम इस चुनौतीपूर्ण क्षण में म्यांमार संघ गणराज्य की सरकार को हर संभव सहायता देने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें: म्यांमार में आतंकवादी हमला, 12 सुरक्षाकर्मियों समेत 89 की मौत

Advertisment

उत्तरी रखाइन राज्य में सीमावर्ती पोस्ट पर कब्जा कर रहे रोहिंगिया उग्रवादियों के रूप में एक दर्जन सुरक्षा बलों सहित कम से कम 89 लोग मारे गए थे।हमलों की जिम्मेदारी अराकन रोहिंग्या सालवेशन आर्मी (एआरएसए) ने ली है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागीं मिसाइलें

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • म्यांमार में रोहिंगिया उग्रवादियों ने किया हमला, 89 लोग मरे
  • भारत ने इस हिंसा की कड़ी निंदा, दिया मदद का प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

Myanmar violence
Advertisment
Advertisment