कोविड-19: देश में घटे नए मामले, 5 महीने बाद सबसे कम 22 हजार मरीज मिले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मरीज नए मरीज मिले हैं, जो करीब 5 महीने के बाद सबसे कम हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Covid 19

कोविड-19: देश में घटे नए मामले, 5 महीने बाद सबसे कम 22 हजार मरीज मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मरीज नए मरीज मिले हैं, जो करीब 5 महीने के बाद सबसे कम हैं. हालांकि नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 354 मरीजों की मौत हुई है, जिससे देश में मरने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के करीब पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: कोविड-19 के चलते इस बार आयोजित नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,065 नए मामले आने हैं, जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. वहीं 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हो गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,39,820 है. 

यह भी पढ़ें: कोविड-19 से रिकवरी के बाद देखी जा रही हृदय संबंधी समस्याएं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 34,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 94,22,636 हो गई है. इसके अलावा भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 95.12 फीसदी हो गया है. उधर, आईसीएमआर के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9 लाख 93 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है, जबकि 14 दिसंबर तक देश भर में कुल 15,55,60,655 टेस्ट हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 India Covid 19 Corona virus in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment