अजमेर धमाके में अदालत के फैसले पर पाकिस्तान की चिंता को भारत ने खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामले में दखल दे रहा है।
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान न सिर्फ भारत के अंदरूनी मामले में दखल दे रहा है बल्कि वो न्याय प्रक्रिया में भी दखल देने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि अदालतों में लंबित पड़े मामले में किसी दूसरे मामले से जोड़ने को भी पूरी तरह से खारिज किया है।
यह भी पढ़ें- फ्रांस: पेरिस में आईएमएफ दफ्तर में लेटर बम से धमाका, एक घायल
भारत ने कहा है, ' भारत का मजबूत लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था को किसी भी तरह के उपदेश की जरूरत नहीं है और वो भी पाकिस्तान जैसे किसी देश से तो बिलकुल भी नहीं।'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सलाह दी जाती है कि वो भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे। साथ ही आतंकवाद को लेकर इनकार की स्थिति में न रहे जो उसकी अपनी जमीन से पनप रहा है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की जीत से परेशान ड्रैगन, कहा- मजबूत मोदी चीन के हित में नहीं, विवादित मुद्दों पर भारत अपना सकता है कड़ा रुख़
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाना चाहिये।
पाकिस्तान ने बुधवार को असीमानंद को बरी किये जाने पर सवाल उठाया था। साथ ही पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त को बुलाकर चिंता भी जताई थी।
यह भी पढ़ें- शत्रु संपत्ति संशोधन कानून में क्या है खास, पाकिस्तान और चीन पलायन कर गए लोगों के उत्तराधिकारियों को भी नहीं मिलेगा इसका अधिकार
Source : News Nation Bureau