Advertisment

भारत-पाक के बीच अमेरिका के मध्यस्तता प्रस्ताव को भारत ने किया ख़ारिज, कहा- नहीं चाहिए मदद

भारत ने अमेरिका के प्रस्ताव पर किया करारा जवाब, भारत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उसके सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
भारत-पाक के बीच अमेरिका के मध्यस्तता प्रस्ताव को भारत ने किया ख़ारिज, कहा- नहीं चाहिए मदद

भारत-पाक के बीच अमेरिका के मध्यस्तता प्रस्ताव को भारत ने किया ख़ारिज (फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के भारत-पाकिस्तान शांति वार्ता पर मदद के प्रस्ताव पर भारत ने जवाब दिया है। भारत ने साफ किया है पाकिस्तान के साथ उसके सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि, 'भारत सरकार यह मानती है कि पाकिस्तान के साथ सभी विवादों का समाधान बिना किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के द्विपक्षीय बातचीत से होना चाहिए।' 

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को निक्की हेली ने बयान दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अह्म भूमिका निभा सकते हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है और इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया में शामिल होकर इसे सुलझाना चाहते हैं। भारत ने अमेरिका की इस प्रस्ताव को सिरे से ख़ारिज कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा पर जारी की नयी गाइडलाइंस, कहा अमेरिकियों से ना करें भेदभाव

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थतता की इच्छा जाहिर की थी तब भारत ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। लेकिन मंगलवार को दोबारा अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के इस प्रस्ताव के बाद भारत ने इस मुद्दे पर अपना जवाब दिया है।

दुनिया से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

MEA GST America pakistan Gopal Bagley
Advertisment
Advertisment
Advertisment