भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है तो मौतों की संख्या भी अब 2 हजार से नीचे आ चुकी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार नए मरीज सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 1647 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे कम है. यह पिछले दो महीनों में दूसरी बार है, जब मौतों की संख्या 2000 के निशान से नीचे है और यह लगातार 12वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोविड मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को लेकर 'बड़ी' सियासी हलचल, 24 जून को PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,753 मामले सामने आए हैं. भारत में 15 जून को 60,461 मामले दर्ज किए गए थे, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम रहे. अब देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,98,23,546 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 1647 की मौत हुई है. लगातार दूसरे दिन पिछले दो महीनों में यह आंकड़ा 2 हजार के कम दर्ज किया गया है. अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,85,137 हो गई है. देश में फिलहाल मृत्युदर 1.29 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : LIVE: मिल्खा सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर आमजन को है गम
इसके अलावा भारत में सक्रिय मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. एक्टिव मामले कम होकर 7,60,019 तक पहुंचे, जो 74 दिनों बाद आठ लाख से कम हो गए हैं. यह कुल मामलों का 2.55 फीसदी है. वहीं पिछले लगातार 37वें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है. बीते 24 घंटे में 97,743 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अब देश में ठीक होने लोगों की संख्या 2,86,78,390 हो गई है. इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी हो गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.98 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.58 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- देश में फिलहाल मृत्युदर 1.29 फीसदी
- रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी हुई
- दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.98 फीसदी