Advertisment

भारत को राहत : बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, 2677 मौतें

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक लगता जा रहा है. दैनिक मामलों में हर दिन गिरावट के साथ भारत राहत की सांस ले रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

भारत को राहत: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, 2677 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक लगता जा रहा है. दैनिक मामलों में हर दिन गिरावट के साथ भारत राहत की सांस ले रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1.14 लाख नए मामले दर्ज किए हैं, जो दो महीने में सबसे कम हैं. जबकि रविवार को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है. बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 2677 मरीजों ने जान गंवाई है. इसके अलावा लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 20,36,311 सैंपलों की जांच

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जो दो महीनों में सबसे कम हैं. इससे पहले दूसरी लहर में 5 अप्रैल को देश में सबसे कम 96,982 मरीज मिले थे. जबकि लगातार 10 दिनों से दैनिक नए मामले 2 लाख से कम दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ अब भारत में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर  2,88,09,339 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 2677 मरीजों की मौत हुई. दो दिनों में 2,000 से ज्यादा मौतों को दर्ज करने के बाद शनिवार को एक बार फिर से मौत का आंकड़ा 3,000 पार कर गया था और 3380 लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया था. आज फिर मौतों की संख्या में कमी आई है. अब भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,46,759 हो गया है.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के लिए वुहान की लैब जिम्मेदार, भारतीय वैज्ञानिकों ने खोली चीन की 'पोल'

राहत की बात यह भी है कि लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में भारत की दैनिक रिकवरी अधिक रही. पिछले 24 घंटों में 1,89,232 रिकवरी दर्ज की गई. दैनिक नए मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों में 74,772 और अधिक रिकवरी दर्ज की गई. महामारी के आरंभ से जितने लोग संक्रमित हुए, उनमें से अब तक 2,69,84,781 लोग कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं. इससे कुल रिकवरी दर बढ़कर 93.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसमें वृद्धि का रुझान देखा जा रहा है.

इसके अलावा भारत सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत के सक्रिय मामले अब 14,77,799 हैं. सक्रिय मामले लगातार 6 दिनों से 20 लाख से कम हैं. पिछले 24 घंटों में 77,449 की कुल गिरावट देखी गई है और सक्रिय मामले घटकर अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 5.13 प्रतिशत हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के मामलों के साथ मौतों में भी कमी
  • सक्रिय मामले लगातार 6 दिन से 20 लाख से कम
  • भारत में रिकवरी दर बढ़कर 93.67 फीसदी हुई
corona-update India Corona Case corova virus case corova virus
Advertisment
Advertisment