अनलॉक की शुरुआत होते ही बढ़े कोरोना केस, मौतों का आंकड़ा भी फिर 3 हजार पार

अनलॉक के पहले दिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही देखने को मिली और इसका नतीजा यह है कि पिछले काफी दिनों से मिल रही राहत के बाद देश में आज फिर कोरोना के केस बढ़ गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

अनलॉक की शुरुआत होते ही बढ़े कोरोना केस, मौत का आंकड़ा फिर 3 हजार पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में 1 जून से अनलॉक की शुरुआत होते ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है. अनलॉक के पहले दिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही देखने को मिली और इसका नतीजा यह है कि पिछले काफी दिनों से मिल रही राहत के बाद देश में आज फिर कोरोना के केस बढ़ गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1.32 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. इतना ही नहीं, आज फिर मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. बीते चार घंटे में कोरोना से एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा फिर 3 हजार के पार पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें : दिसंबर तक सभी को वैक्सीन का लक्ष्य, इस तरह ही हो सकेगा हासिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,32,788 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि इससे पहले मंगलवार को भारत में कोरोना के 1,27,510 मामले आए थे, जो 54 दिनों में सबसे कम रहे. हालांकि बुधवार को लगातार 6वें दिन 2 लाख से कम केस आए हैं. 7 मई को देश ने दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बनाया था, तब एक दिन में 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे. अब इन नए मामलों के साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 2,83,07,832 हो गई है.

देश में मौतों की संख्या में भी आज फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 3207 मरीजों ने जान गंवाई है. जो मंगलवार के मुकाबले 412 अधिक हैं. मंगलवार को 2,795 मरीजों की मौत का आंकड़ा सामने आया था. भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोरोना से रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए थे. हालांकि इसके बाद से मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी. अब भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3,35,102 हो गई है, जो कुल मरीजों का 1.18 फीसदी है. 

यह भी पढ़ें : लोगों को कोरोना गाइडलाइन समझाने गए सांसद अनिल फिरोजिया ने की ये गलती, पुलिस ने काट दिया चालान 

राहत की बात यह है कि लगातार 20वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नए मामलों की संख्या से ज्यादा रही है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,31,456 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इसी के साथ अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 2,61,79,085 हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी दर 92.48 फीसदी हो गई है. इसके अलावा राहत की बात यह भी है कि देश में लगातार संक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 1,01,875 की कमी के साथ इनकी कुल संख्या घटकर 17,93,645 हो गई है. भारत में फिलहाल एक्टिव केस 6.34 फीसदी हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में रिकवरी दर 92.48 फीसदी हुई
  • कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 6.34%
  • देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.18 फीसदी
Health Ministry Unlock india new corona case india new corona virus case
Advertisment
Advertisment
Advertisment