Advertisment

भारत में तेजी से घटे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख मामले, 3460 मौतें

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट से भारत को बड़ी राहत मिल रही है. देश में कोविड के दैनिक मामलों की संख्या घटकर लगातार दूसरे दिन अब पौने 2 लाख से नीचे आ गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

देश में घट रहे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख मामले, 3460 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट से भारत को बड़ी राहत मिल रही है. देश में कोविड के दैनिक मामलों की संख्या घटकर लगातार दूसरे दिन अब पौने 2 लाख से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित 1.65 लाख मरीज पाए गए हैं, जो 12 अप्रैल के बाद अब तक की सबसे कम संख्या है. इससे पहले शनिवार को 45 दिन बाद 1.73 लाख मरीज मिले थे. जबकि अब कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 3,460 मरीजों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : उत्तर प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की तैयारी, सरकार आज करेगी फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं. 13 अप्रैल के बाद यह चौथी बार है, जब भारत में कोविड के 2 लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं. 25 मई को भारत ने कोविड के 1.96 लाख मामले और 28 मई को 1,86,364 मामले, 29 मई को 1,73,790 दर्ज किए थे. रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक अब संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,94,800 हो गई है. 

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,460 मरीजों की जान चली गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.17 फीसदी है. राहत की बात यह है कि बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से लगातार 17वें दिन ज्यादा रही है. बीते 24 घंटे में 2,76,309 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कुल रिकवरी 2,54,54,320 हो गई है. बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 91.25 प्रतिशत हो गई है.

यह भी पढ़ें : 1 जून से इन जगहों पर अनलॉक की तैयारी, यहां बढ़ा लॉकडाउन, जानिए सभी राज्यों का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के एक्टिव केसों में भी लगातार कमी आई है. फिलहाल 21,14,508 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मरीजों का 87.58 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 114216 एक्टिव मामले कम हुए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के घटते मामलों से राहत
  • देश में फिलहाल 7.58% एक्टिव केस
  • रिकवरी दर बढ़कर 91.25% हुई
India covid case Health Ministry Corona case
Advertisment
Advertisment