भारत में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप ले लिया है. इस घातक वायरस ने देश में अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हालात दिनों दिन बिगड़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. लगातार 36वें दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. नए केस आने के बाद अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे CM अरविंद केजरीवाल
देश में 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1,35,926 थी, जबकि 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10,17,754 थी. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयाभय रूप ले लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए मरीज मिले हैं. यह देश में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. अब देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,40,74,564 हो गई है.
देश में कोरोना के आंकड़े (स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार)
- नए केस: 2,00,739 (पिछले 24 घंटे में)
- मौतें: 1,038 (पिछले 24 घंटे में)
- अब तक कुल केस: 1,40,74,564
- एक्टिव केस: 14,71,877
- अब तक ठीक हुए मरीज: 1,24,29,564
- अब तक कुल मौतें: 1,73,123
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 1,038 मरीजों की मौत हुई है, जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. इन मरीजों की मौत के बाद अब देश में कोविड महामारी से मरने वालों मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,73,123 पहुंच गया है. साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.23 प्रतिशत हो गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में दूसरे राज्यों से आने वालों का कोरोना टेस्ट जरूरी, बिना लक्षण वाले भी रहेंगे आइसोलेशन में
आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल कोरोना के 14,71,877 एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 93528 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- एक दिन में 2 लाख से ज्यादा नए केस
- पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1038 मौतें