भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर 'आउट ऑफ कंट्रोल' होती जा रही है. बेकाबू कोविड-19 से संक्रमित देश के अंदर मरीजों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को फिर कोरोना के मामलों में देश ने नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये देश में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जबकि शुक्रवार को करीब 12 सौ लोगों की भी मौत (Death) हुई है, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
यह भी पढ़ें: LIVE: कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- हालात कठिन, लेकिन रखें धैर्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 2,17,353 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. भारत में दैनिक मामलों की यह अब तक सबसे बड़ी संख्या है. जबकि दूसरी बार 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले गुरुवार को कोरोना ने देश में 2 लाख का आंकड़ा पार किया. शुक्रवार को आए नए मामलों के साथ ही देश में अब तक कोविड महामारी से संक्रमित हो चुके मरीजों की आंकड़ा बढ़कर 1,42,91,917 पहुंच गया है.
देखें : न्यूज नेशन LIVE TV
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1185 लोगों ने जान गंवाई है. यह भी इस साल की सबसे बड़ी संख्या है. इन्हें मिलाकर अब देश में कोविड से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,74,308 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में 1,18,302 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसी के साथ अब तक कुल 1,25,47,866 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कोविड के 15,69,743 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें: कोविड की दूसरी लहर में गंभीर लक्षणों के साथ संक्रमित हो रहे बच्चे : विशेषज्ञ
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,34,76,625 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,73,210 सैंपल कल टेस्ट किए गए. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना 'आउट ऑफ कंट्रोल'
- रिकॉर्ड 2.17 लाख नए केस
- 24 घंटे में 1185 लोगों की मौत