भारत में कोरोना वायरस का कहर घटता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार कम भले ही हो गई है, मगर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं. संक्रमण के मरीजों की संख्या घटकर ढाई लाख के करीब आ पहुंची है, जिससे राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर मरने वालों का आंकड़ा हर दिन 4 हजार से पार हो रहा है, जो डराने वाला है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2.57 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में आज फिर 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : क्या ऐसे लड़ेंगे कोरोना की थर्ड वेव से? दिल्ली में वैक्सीन नहीं [
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, . देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 मामले सामने आए, जो कि पिछले एक महीने में सबसे कम दैनिक मामले थे. देश में लगातार छठे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आए थे. शनिवार को आए नए मामलों के साथ अब देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,62,89,290 हो गई है.
हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा आज भी 4000 से ऊपर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में 4,194 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गईं थीं. किसी भी देश में ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें थीं. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में कोविड से 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतें हुई थी. ये तीनों देश महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों के जेनेरिक दवाएं न लिखने पर MP हाईकोर्ट नाराज, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 3,57,630 लाख मरीज ठीक हुए हैं. ये 9वां दिन है जब कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई है. अब तक भारत में 2,30,70,365 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 87.76 फीसदी है. इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख से नीचे आ गई है. फिलहाल भारत में कोरोना के 2923400 एक्टिव मामले हैं.
उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,58,895 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,33,72,819 हुआ.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के मामले घटे, मौतें डरा रहीं
- 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले
- बीते 24 घंटे में 4194 मरीजों की मौत