फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 26,727 मामले, 277 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 277 लोगों को कोरोना से मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,66,707 हो गई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के मामलों में आया फिर इजाफा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,727 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 277 लोगों को कोरोना से मौत हो गई. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,66,707 हो गई है. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,48,339 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.75 लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 28,246 लोग ठीक भी हुए हैं. 

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 57,04,77,338 हो गया है. वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,727 नए मामलों और 277 मौतों में केरल से सामने आए 15,914 नए मामले और 122 मौतें शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह बना सकते हैं नई पार्टी, कई कांग्रेस नेता संपर्क में

हालांकि भारत में एक्टिव  मामलों की संख्या अब भी 3 लाख के नीचे हैं लेकिन हर रोज बढ़ रहे मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है. फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 मामले हैं। ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अभी 97.86 प्रतिशत रिकवरी रेट है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 28, 246 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. देश में कुल 3,30,43,144 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी अभी तीन प्रतिशत से कम है. सकारात्मकता दर 98 दिनों में सबसे कम 1.70 प्रतिशत है. वहीं दैनिक सकारात्मकता दर भी 1.76 प्रतिशत बना हुआ है. यह भी 32 दिनों में सबसे कम है. इसके अलावा पूरे देश में कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत अब तक 57.04 करोड़ लोगोंक को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona-vaccine Corona Updates Corona Updates India
Advertisment
Advertisment
Advertisment