देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 लाख 68 हजार 833 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 402 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड-19 से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. कल देश में ओमीक्रॉन के 6,041 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि भारत में अघोषित रूप से आई कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.
India reports 2,68,833 fresh COVID cases (4,631 more than yesterday) and 1,22,684 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 15, 2022
Active case: 14,17,820
Daily positivity rate: 16.66%
Confirmed cases of Omicron: 6,041 pic.twitter.com/V8Qlx83eis
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में आई मरीजों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है. वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,22,684 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. यह सामने आए नए कोरोना केस के मुकाबले बेहद कम हैं. हालांकि, देशभर में अब तक कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 14,17,820 है. रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसदी हो गया है. पहले संक्रमण दर 14.7 फीसदी थी. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 12.84 फीसदी हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की अबतक कुल 156.02 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें - 'तीसरी लहर' में बच्चे और बुजुर्ग नहीं इस उम्र के लोगों को है ज्यादा खतरा
एक्सपर्ट्स जता रहे हैं चिंता
इस साल की शुरुआत में रोजाना संक्रमण दर महज दो फीसदी थी. अब बढ़कर ये 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्य भी कोरोनावायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं. दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 30 फीसदी के करीब पहुंच गई है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी दहाई अंकों में पहुंच गई है. रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स लगातार भारत में पिछले साल की तरह हालातों के पैदा होने की आशंका जता चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी गंभीर चिंता जताई है कि हालात पहले की ही तरह खराब हो सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में बीते 24 घंटों के दौरान 1,22,684 कोरोना मरीज रिकवर हुए
- साल की शुरुआत में रोजाना कोरोना संक्रमण दर महज दो फीसदी थी
- बढ़ते मामले पर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंभीर चिंता जताई