Advertisment

दिख रही राहत : कोरोना के मामले घटे, 24 घंटे में 3.11 लाख नए बीमार, 4077 मौतें

रविवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 3.11 लाख लोग बीमार मिले हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona test

राहत : घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3.11 लाख नए बीमार, 4077 मौतें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमने लगी है. बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से 3.11 लाख लोग बीमार मिले हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,46 करोड़ से अधिक हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 4077 मरीजों की जान चली गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में मरने वालों की कुल संख्या 2.70 लाख से अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें : वेदा कृष्णामूर्ति की मां और बहन की कोरोना से मौत, अब टीम इंडिया में भी नहीं मिली जगह  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,11,170 नए मरीज पाए गए हैं. 20 अप्रैल के बाद आज देश में सबसे कम मरीज मिले हैं. 20 अप्रैल को 2.95 हजार केस दर्ज किए गए थे, जबकि इसके अगले दिन 21 अप्रैल को 3.14 लाख मामले आए थे. देश में 6 मई को सबसे ज्यादा 4,14,188 मरीज सामने आए थे. इसके बाद से मामलों में लगातार गिरावट आई है. रविवार को नए मामलों के साथ ही देश में कुल मरीजों का संख्या 2,46,84,077 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 4077 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 270284 पहुंच गया है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.09 फीसदी है. राहत की बात यह है कि लगातार छठे दिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा हुई है. पिछले 24 घंटे में 3,62,437 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक देश में 2,07,95,335 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 84.25 फीसदी है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : रूस से स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 3618458 एक्टिव मामले हैं. यह कुल मामलों का 14.66 फीसदी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,32,950 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 31,48,50,143 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • देश में घट रहे कोरोना के मामले
  • पिछले 24 घंटे में 3.11 लाख मरीज
  • इस अवधि में 4077 मरीजों की मौत
corona-virus New corona case india कोरोना केस नए कोरोना केस india new corona case new covid case
Advertisment
Advertisment