फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 31,923 नए केस, 282 की मौत

Corona Virus Updates: भारत मेंकोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,923 नए केस सामने आए हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है. इस दौरान 282 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 31,923 नए केस, 282 की मौत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,923 नए केस सामने आए हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है. इस दौरान 282 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,923 नए कोरोना केस आए और 282 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 31,990 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 349 एक्टिव केस कम हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 सितंबर तक देशभर में 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. 

187 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
भारत में एक्टिव केसों की संख्या बीते 187 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केसों का प्रतिशत 0.90% ही है, जो मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है. इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 97.77 पर्सेंट हो गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ऊंचा लेवल है. अब तक देश में 3.28 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.  

टीकाकरण से मिल रही राहत 
माना जा रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण से निपटने में वैक्सीनेशन के चलते बड़ी मदद मिली है. अब तक देश में 83.39 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. सरकार ने ऐलान किया है कि साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा. वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा अब 2.11 फीसदी है और बीते तीन महीनों से 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह अब 2.09 पर्सेंट ही है, जो बीते 24 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है. 

भारत में कोरोना के पिछले 7 दिनों का आंकड़ा

16 सितंबर- 34,403
17 सितंबर- 35,662
18 सितंबर- 30,773
19 सितंबर- 30,256 
20 सितंबर- 26,115
21 सितंबर- 26,964
22 सिंतबर- 31,923

Source : News Nation Bureau

coronavirus Coronavirus in India Coronavirus India Updates coronavirus death
Advertisment
Advertisment
Advertisment