कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू से भारत में राहत का दौर जारी है. कोविड 19 संक्रमण के दैनिक मामलों में जहां लगातार गिरावट जारी है तो मौतों की संख्या भी लगातार गिर रही है. मंगलवार को भी देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 34 हजार लोग कोविड महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जो 111 दिन के बाद एक दिन में सबसे कम हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते महज 553 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें : गैर गांधी परिवार से अध्यक्ष चुन सकती है कांग्रेस, पार्टी में बड़े बदलाव के आसार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 34,703 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह संख्या 111 दिन के बाद सबसे कम है. इससे पहले 16 मार्च को देश में 28,903 मामले दर्ज किए गए थे. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोविड के मामले 40 हजार से नीचे रहे हैं. सोमवार को 39,796 नए मामले सामने आए थे. भारत में 6 मार्च को सबसे ज्यादा 4.14 लाख मामले दर्ज किए गए थे. जबकि देश ने 25 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब कुल मामले बढ़कर 3,06,19,932 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 553 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इससे पहले सोमवार को कोविड से 723 मौतें दर्ज की गईं. अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है. 2 जुलाई को देश ने कोविड से चार लाख मौतों को पार किया था. देश में कोविड-19 से पहली मौत पिछले साल मार्च में हुई थी. इस साल 23 मई को भारत में एक दिन में 4,454 संख्या के साथ सबसे ज्यादा मौतें हुईं. फिलहाल देश में मृत्यु दर अब 1.32 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : Sputnik V भी मुफ्त में लगाएगी सरकार, गांव-गांव में वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी
राहत की बात यह भी है किभारत में सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में कुल 17,734 की गिरावट देखी गई. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,64,357 रह गई है, जो देश के कुल मामलों का महज 1.58 प्रतिशत हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 51,864 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 2,97,52,294 हो गई है. देश में फिलहाल रिकवरी दर 97.11 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- भारत में जारी है राहत का दौर
- 24 घंटे में 553 मरीजों की मौत
- कोरोना के 34,703 नए मरीज