वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है, जो अब सुनामी में तब्दील होती नजर आ रही है. कोरोना की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि देश में कोविड संक्रमण के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को दैनिक मामलों में भारत ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में भारत में साढ़े तीन लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा देश में एक दिन में 28 सौ के करीब मरीजों ने जान गवां दी है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है.
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष को लश्कर-ए-तैयबा ने दी जान से मारने की धमकी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,49,691 नए मरीज पाए गए हैं. यह देश में अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. इसी के साथ अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 2,767 और मरीजों की मौत हो गई है, जो एक दिन में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है.
देखें: न्यूज नेशन LIVE TV
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 26,82,751 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 फीसदी है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.05 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,40,85,110 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के कारण मरने वालों की दर भी गिर गई है और यह 1.13 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: क्या यही है नीतीश की कोरोना गाइडलाइंस! बाहुबली की पार्टी में अक्षरा के ठुमके, ठांय-ठांय करते पुलिस वाले
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 24 अप्रैल तक 27,79,18,810 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 17,19,588 नमूनों की जांच शनिवार को की गई. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,09,16,417 हो गया है.
HIGHLIGHTS
- देश में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड
- पिछले 24 घंटे में साढ़े 3 लाख नए केस
- करीब 2800 मरीजों ने गंवाई अपनी जान