Advertisment

राहत: देश में कोरोना के मामले घटकर फिर 40 हजार से नीचे, मौतें भी घटीं

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट से भारत को राहत मिल रही है. लगातार दूसरे दिन भारत में कोविड 19 महामारी के केस कम हुए हैं तो मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
COVID19

राहत: देश में कोरोना के मामले घटकर फिर 40 हजार से नीचे, मौतें भी घटीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरावट से भारत को राहत मिल रही है. लगातार दूसरे दिन भारत में कोविड 19 महामारी के केस कम हुए हैं तो मौतों की संख्या में भी गिरावट आई है. जानलेवा वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या घटकर फिर 40 हजार से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटे में 37 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा फिर एक हजार से नीचे दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे के दौरान कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण के कारण 724 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. 

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनावों में एकतरफा जीत से BJP का जोश हाई, अब मिशन 2022 पर काम शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,154 नए मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन कोविड के दैनिक मामलों में कमी आई है. इससे पहले रविवार को देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई तो शनिवार को देश में 42,766 नये मामले दर्ज किए गए थे. देश में अब कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,74,376 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौतों की संख्या भी लगातार दूसरे दिन घटी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 724 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले रविवार को कोविड 19 से चलते 895 मरीजों की जान चली गई है. शनिवार को देश में एक दिन के अंदर 1,206 मरीजों की मौत हुई थी. अब देश में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर  4,08,764 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2021 LIVE: कोरोना के साए में निकाली जा रही जगन्नाथ रथ यात्रा, PM मोदी ने बधाई दी 

राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 3219 की कमी आई है. अब देश में कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा घटकर 4,50,899 रह गया है, जो कुल कोरोना मरीजों का 1.46 प्रतिशत है. इसके अलावा भारत में पिछले 24 घंटे में 39,649 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक होने लोगों की संख्या 3 करोड़ के पार यानी 3,00,14,713 हो गई है. भारत में रिकवरी दर फिलहाल 97.22 प्रतिशथ है. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना मामलों में कमी से भारत को राहत
  • नए मरीजों के साथ मौतें की संख्या भी घटी
  • देश में रिकवरी भी 3 करोड़ के पार पहुंची
corona-news-hindi Corona Updates corona virus news
Advertisment
Advertisment
Advertisment