चीन (China) से शुरू हुई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने भारत में कहर बरपाया हुआ है. दिनों दिन देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के नए मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड बनता जा रहा है. भारत (India) में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. एक ही दिन में देश में करीब 21 हजार नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के रोगियों की संख्या बढ़कर सवा 6 लाख के पार हो गई है. जबकि 379 मरीजों की मौत के बाद देश में अब मरने वालों का आंकड़ा भी 18 हजार के पार हो गया है.
यह भी पढ़ें: चीन से तनातनी के बीच लेह पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी, जवानों से मिलेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 379 मौतें हुई है. जबकि कोरोना वायरस के एक दिन का सर्वाधिक 20,903 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 हो गई है, जिसमें से 2,27,439 सक्रिय मामले हैं. हालांकि अभी तक 3,79,892 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में हुईं 379 मौतों को मिलाकर देश में अब तक कुल 18213 मरीजों की जान चली गई है.
आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे. दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तर प्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के नौ, तेलंगाना तथा मध्य प्रदेश के आठ-आठ, बिहार के सात, आंध्र प्रदेश के पांच, पंजाब के तीन, पुडुचेरी के दो और केरल तथा उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
यह भी पढ़ें: Good News: 15 अगस्त को लांच हो सकती है कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 2 जुलाई तक कुल 92,97,749 सैंपलों की जांच की गई है. जिनमें से 2,41,576 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.
यह वीडियो देखें: