देश में कोरोना संक्रमण की दर करीब रोज चालीस हजार के आसपास आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 38,079 नए मामले सामने आए और 560 मौतें हुईं, सक्रिय कोरोना केस 4,24,025 पर है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 फीसदी हुआ है. शुक्रवार को नए मामलों और मौतों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 542 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 41,806 और मौतों की संख्या 581 थी.
यह भी पढ़ें : वैक्सीन ने रोका संक्रमण, केवल इतने प्रतिशत को जाना पड़ा अस्पताल: ICMR
देश में 4 लाख 24 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं
कोरोना एक्टिव केस भी चार लाख से ज्यादा हैं. देश में 4 लाख 24 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक कुल 4 लाख 13 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 10 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.
यह भी पढ़ें : छतरपुर में लव जिहाद का मामला, पढ़ें एमपी-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
42 लाख 12 हजार टीके लगाए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 96 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 42 लाख 12 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 20 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.98 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं.
यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मुंडा ने स्कूल इनोवेशन एंबेसडर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
HIGHLIGHTS
- देश में 4 लाख 24 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं
- देशभर में 39 करोड़ 96 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं
- अबतक तीन करोड़ 10 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं