भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 38,164 नए मरीज (Corona Patients) सामने आए हैं, जो रविवार की तुलना में कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 499 मौतें हुई हैं. कोरोना मरीजों की मौतों के आंकड़ें में भी कमी आई है. रविवार को 518 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं रविवार को 41,157 नए मामले सामने आए सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामले अब 4,21,665 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 38,660 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य
देश में अभी कुल सक्रिय मामले 4,21,665 हैं. तो वहीं अब तक कुल 4,14,108 लोगों की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण में भी तेजी है. अभी तक कुल 40,64,81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार 18 जुलाई तक कुल 44,54,22,256 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से कल 14,63,593 नमूनों का परीक्षण किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अगले 100-125 दिन महत्वपूर्ण होंगे.
स्वास्थ्य पर नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के. पॉल जो कोविड से लड़ने पर केंद्र के टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं, ने शुक्रवार को कहा मामलों में गिरावट धीमी हो गई है. यह एक चेतावनी संकेत है. भारत में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए अगले 100 से 125 दिन महत्वपूर्ण हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक कोविड ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों ने सावधानी से प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि, देश तीसरी लहर की संभावना की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पुर्तगाल में हवाईअड्डों पर हड़ताल, 300 से अधिक उड़ानें रद्द
दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत
कोरोना वायरस के मामले में इंडोनेशिया ने ब्राजील को पीछे कर दिया है. इंडोनेशिया वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज कर रहा है, जबकि भारत ब्रिटेन से आगे निकलने के बाद चौथे स्थान पर आ गया है. इंडोनेशिया ने शुक्रवार को समाप्त पिछले सात दिनों में 3.24 लाख मामले दर्ज किए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 43 प्रतिशत ज्यादा हैं.
HIGHLIGHTS
- देश में अभी कुल सक्रिय मामले 4,21,665 हैं
- अभी तक कुल 40,64,81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका
- दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत