कोरोना के फिर डराने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 478 की मौत, 38667 नए केस

COVID-19 in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38667 नए केस सामने आए हैं. वहीं 478 मरीज़ों की मौत हो गई. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर बढ़ने लगी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. सबसे ज्यादा चिंता कोरोना से हुई मौत की है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 478 मरीजों की मौत हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 667 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 21 लाख 56 हजार 493 हो गई है. दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में डेल्टा वेरिएंट कहर बरपा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री करेंगे केरल और असम का दौरा
केरल और असम में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 16 अगस्त को इन राज्यों का दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार वह 16 अगस्त को केरल दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे यहां पर कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अगले ही दिन वे असम का दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंडाविया इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Covishield के दो टीकों के बाद बूस्टर डोज भी जरूरीः साइरस पूनावाला

जानकारी के मुताबिक अनुसार, मनसुख मांडवीय अपने दौरे के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी मुलाकात कर हालातों का जायजा लेंगे. इस दौरान वह यहां के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री, राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केंद्र के निदेशक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ केरल पहुंचेंगे.

केरल में 20,452 और असम में 763 नए मरीज
शुक्रवार को केरल में 20,452 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 114 मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 3,62,090 हो गई है. यहां महामारी की वजह से अब तक कुल मौतों की संख्या 18,394 तक पहुंच गई है. दूसरी ओर, असम में कोरोना मरीजों की संख्या 763 नए मामलों के साथ बढ़कर 5,78,733 पहुंच गई है. वहीं, 20 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 5,471 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में होना है दाखिल तो वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी, डेल्टा प्लस कहर मचाने को तैयार

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 6686 मरीज आए सामने
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 6,686 नए मरीज सामने आए. इन मामलों के बाद कुल मामले 63,82,076 हो गए हैं जबकि 158 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,34,730 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,861 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,80,871 हो गई है. राज्य में 3,70,890 लोग घर में क्‍वारंटाइन हैं. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 63,004 रह गई है. यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट अपना कहर बरपा रहा है.  

covid-19 coronavirus corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment