भारत में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से कहर बरपा रहा है. देश में कोविड-19 महामारी के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. भारत में आज भी कोविड-19 संक्रमण के 40 हजार के करीब नए मरीज मिले हैं. यह 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि इस साल में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : डब्ल्यूएचओ ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के निरंतर उपयोग की सिफारिश की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 हुई. 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है.
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए. वहीं देश में वैक्सीनेेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
यह भी पढ़ें : 'फटी जींस' पर घिरने के बाद बैकफुट पर आए CM तीरथ सिंह रावत, बोले- बुरा लगा तो चाहता हूं माफी
देश में तेजी से लौटते कोरोना संक्रमण के कारणों में लोगों की लापरवाही भी वजह मानी जा रही है. हालांकि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लोगों पर फिर से पाबंदियां भी लगनी शुरू हो गई है. कई राज्यों सरकारों ने अपने बड़े बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. जबकि महाराष्ट्र में कई शहरों में लॉकडाउन तक भी लगा दिया है. दिल्ली एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना की वजह से धारा-144 भी लगाई है.
HIGHLIGHTS
- भारत में फिर तेजी से लौट रहा कोरोना
- 24 घंटे में करीब 40 हजार नए मामले
- कुल मामले 1,15,14,331 पर पहुंचे