भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 नए कोरोना केस, 593 की हुई मौत

देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 नए कोरोना केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है. 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए केस में वृद्धि और ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है.अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.

हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुई है. मौजूदा वक्त में यह 2.42 फीसदी है. अगर दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 2.34 फीसदी है. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.37 फीसदी पहुंच गया है. 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए, तीन मरीजों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं थी, हालांकि 51 नये मामले सामने आए थे तथा संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी.

Source : News Nation Bureau

union-health-ministry Health Ministry Covid19 cases new COVID19 cases नए कोरोना केस नए कोरोना केस बढ़े
Advertisment
Advertisment
Advertisment