Advertisment

टेंशन भी, राहत भी : देश में कोरोना के केस फिर 40 हजार पार, मौतों में गिरावट बरकरार

कोरोना वायरस की मार झेल रहा भारत इन दिनों उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. यही वजह है कि देश में हर दिन आंकड़ों में उलटफेर से राहत के साथ चिंता भी बढ़ी हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

टेंशन भी, राहत भी: देश में कोरोना केस फिर 40 हजार पार, मौतों में कमी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की मार झेल रहा भारत इन दिनों उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. यही वजह है कि देश में हर दिन आंकड़ों में उलटफेर से राहत के साथ चिंता भी बढ़ी हुई है. जहां देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर कोविड संक्रमण के नए केस 40 हजार के पार दर्ज किए गए हैं. जबकि मौतों में गिरावट से दौर बरकरार है. बीते 24 घंटे में देश में 600 से नीचे मरीजों की मौत हुई है. यह संख्या 5 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 

यह भी पढ़ें : PM Modi Varanasi Visit Live Updates: काशी को सौगात दे UP में चुनावी रण का आगाज करेंगे PM नरेंद्र मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 41,806 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मंगलवार को देश में 118 दिनों के बाद सबसे कम 31,443 केस दर्ज किए गए थे. लेकिन इसके अगले दिन यानी बुधवार को देश में कोरोना केस बढ़कर 38,792 दर्ज किए गए. नए केसों के बाद देश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,87,880 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मौतों की संख्या में गिरावट का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 581 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जो 5 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. 5 अप्रैल को देश में 446 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. इससे पहले बुधवार को भारत में इस वायरस से 624 लोगों की मौतें हुईं. देश में अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 4,11,989 हो गया है.

यह भी पढ़ें : गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रमुख की पत्नी ने उन पर लगाया घर से निकालने का आरोप 

चिंता की बात यह भी है कि काफी समय के बाद देश में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2095 की वृद्धि हुई है. इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या देश में बढ़कर 4,32,041 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.39 प्रतिशत है. इतना ही नहीं, काफी दिन के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए कोरोना केसों से ज्यादा दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 39,130 लोग ठीक हुए हैं. 

corona-virus india corona update
Advertisment
Advertisment
Advertisment