भारत ने कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू पर लिया है. नतीजा यह है कि देश में कोविड संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है तो मौतों की संख्या भी घट गई है. भारत ने मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में 50 हजार से नीचे का स्तर दर्ज किया है. पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 42 हजार नए मरीज सामने आए हैं, जो पिछले 91 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही अब तक के कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ के करीब पहुंच गई है. भारत ने मौतों के आंकड़े में भी सुधार किया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 1167 मरीजों की मौत हुई है, जो दो महीने से ज्यादा वक्त में एक दिन में सबसे कम है.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड 19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 42,640 नए संक्रमित लोग मिले हैं. यह संख्या पिछले 91 दिन के बाद सबसे कम है. इससे पहले 22 मार्च को एक दिन में कोरोना के सबसे कम 40,953 मरीज सामने आए थे. भारत ने दैनिक मामलों में 6 मई को सबसे ऊपर का स्तर छूआ था, तब एक दिन में 4.14 लाख से अधिक केस आए थे. अब नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,99,77,861 हो गई है.
देश में कोहराम कम मचने की एक वजह यह भी है कि अब मौतों की संख्या भी नियंत्रण में हैं. कोरोना से मरने वाले लोगों की तादात दिन ब दिन घट रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1167 मरीजों ने जान गंवाई है. देश में करीब 66 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए. इन नई मौतों के बाद इस घातक वायरस ने अब तक 3,89,302 लोगों की जिंदगी को लील लिया है. फिलहाल देश में मृत्यु दर 1.30 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : अब कोरोना के नए वेरिएंट 'डेल्टा प्लस' ने बढ़ाई लोगों की चिंता, 3 राज्यों में मिले 25 मरीज
राहत की बात यह भी है कि भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी तेजी से गिरावट हो रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामले घटकर 7 लाख से नीचे आ गए हैं. इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान 40366 की कमी आई है. फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 6,62,521 हैं, जो कुल मामलों का 2.21% फीसदी है. इसके अलावा संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 81,839 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक भारत में 2,89,26,038 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.49 फीसदी है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना के 42640 नए मरीज
- बीते 24 घंटे में 1167 मरीजों की हुई मौत
- देश में रिकवरी रेट अभी 96.49 फीसदी