देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 47,092 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 509 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना के नए मामले 40 हजार से ज्यादा थे. चिंता की बात यह है कि अब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम है और वहीं एक्टिव केस भी लगातार बढ़ने लगे हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 89 हजार 583 पर पहुंच गया है. वहीं, इस अवधि में कोरोना के 35 हजार 181 मरीज ठीक हुए हैं.
भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में केरल की खराब स्थिति का पूरा हाथ है. केरल को भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है. देखा जाए तो बीते दिन केरल में 32,803 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 47 हजार से ऊपर मामलों की सूचना दी. यानी तकरीबन केरल से ही अधिकतर मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 21,610 लोगों की रिकवरी हुई है. देश के कुल मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा केस केरल से ही हैं. बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 32 हजार 803 नए मामले आए हैं, जो कुल नए मामलों का 72 फीसदी है. बीते सात में से 5 दिन केरल में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 89 हजार 583
कुल मौत- चार लाख 39 हजार 529
कुल टीकाकरण- 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार डोज दी गई
66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 50 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.