कोरोना वायरस की दूसरी लहर की प्रकोप थम जाने से राहत का दौर बरकरार है. जहां दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है तो वहीं मौतों भी कम हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 50 हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं, जो लगातार 16वें दिन एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. इन नए मामलों के साथ ही भारत ने कुल मरीजों के मामले में 3 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के चलते 1358 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. जिसके बाद कुल मौतें भी 3 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: COVAXIN पर होने वाली बैठक में शामिल होगा भारत बायोटेक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,848 नए मरीज मिले हैं. हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. बीते दिन कोरोना के नए 42,640 मामले सामने आए, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़ा रहा. 23 मार्च को भारत ने 47,262 मामले दर्ज किए थे, जबकि 22 जून को भारत ने 53,256 मामले दर्ज किए. यह लगातार 16वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1,358 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,90,660 हो गया है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.30 फीसदी है. इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है. एक्टिव मामले घटकर 82 दिन में सबसे कम के स्तर पर आ गए हैं. फिलहाल देश में 6,43,194 एक्टिव मामले हैं, जिनमें बीते 24 घंटे में 19327 की कमी आई है. एक्टिव केस अब कुल मामलों के 2.14 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी ने बनाया 2022 के एजेंडे पर रोडमैप, मैराथन मीटिंग में दिया 300 पार का नारा
वहीं पिछले लगातार 41वें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है. आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कुल 68,817 लोगों को छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल 2,89,94,855 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसी के साथ रिकवरी दर में भी इजाफा हुआ है, जो फिलहाल बढ़कर 96.56 प्रतिशत हो गई है. दैनिक पॉजीटिविटी दर 2.67 प्रतिशत है, जो लगातार 16वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है.
HIGHLIGHTS
- काबू में कोरोना वारयरस की दूसरी लहर
- नए केस घटे, मौतों की संख्या में भी कमी
- एक्टिव मामले घटकर 82 दिन में सबसे कम
- देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.56 प्रतिशत