भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. कोविड संक्रमण के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ भारत में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,49,335 पहुंच गई है. जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 354 लोगों की भी मृत्यु हुई है. कोरोना से मरने वालों की यह इस वर्ष की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. अब इन मरीजों की मौत होने से देश में कोरोना महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई है.
यह भी पढ़ें : कल से कई राज्यों में लौट रहे लॉकडाउन जैसे दिन, जानें किस राज्य में क्या प्रतिबंध
सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53,480 लोग पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं. भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 5,52,566 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटे में 41,280 मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया है. फिलहाल देश में अब तक कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1,14,34,301 हो गई है.
महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में दैनिक मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन रोगियों की जितनी संख्या है, उनमें से अधिकतर महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं. सबसे अधिक उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र में हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू में लगी आग, 50 मरीजों को किया गया रेस्क्यू
उधर, कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी भारत में चल रहा है. देश में कुल 6,30,54,353 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. इसके अलावा कोरोना जांच भी लगातार हो रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के लिए 10,22,915 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ कल तक कुल 24,36,72,940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस का 'रिवर्स' अटैक
- 53 हजार से ज्यादा नए मामले
- इस साल में आज सबसे ज्यादा मौतें