Advertisment

कोरोना की रफ्तार पड़ी सुस्त : भारत में 54 हजार नए मामले, मौतों में भी आई कमी

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू से राहत का दौर जारी है. संक्रमण के मामलों में रोजाना कमी दर्ज की जा रही है तो मौतें भी घट चुकी हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
COVID19

कोरोना की रफ्तार पड़ी सुस्त : भारत में 54 हजार नए मामले, मौतें भी घटीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर काबू से राहत का दौर जारी है. संक्रमण के मामलों में रोजाना कमी दर्ज की जा रही है तो मौतें भी घट चुकी हैं. मौजूदा वक्त के हालात ऐसे हैं कि दैनिक कोरोना केस एक लाख से नीचे पहुंच चुके हैं तो मौतों भी 2 हजार से नीचे हैं. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जबकि 1321 मरीजों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है. भारत में अब कोरोना के कुल केस 3 करोड़ के पार हो चुके हैं तो मौतों की संख्या भी 3.91 लाख से अधिक हो गई है.

यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा में बिना वैक्सीन विधायकों की एंट्री पर रोक, स्पीकर का फरमान 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब नए मामलों में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है. 22 जून को देश में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम थे. लेकिन 23 जून के मामले थोड़े बढ़कर 50,848 हुए तो आज भी इसमें बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह लगातार 17वां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार घट रही है. बीते 24 घंटे में 1,321 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. देश में मृत्यु दर फिलहाल 1.30 फीसदी है. इसके अलावा राहत की बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट जारी है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 6,27,057 है, जो कुल मामलों का 2.08 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों में 16137 कमी आई है.

यह भी पढ़ें : भारत में तेजी से फैल रहा घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट, अब तक 40 मामले आए

वहीं लगातार 42वें दिन दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 68,885 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,90,63,740 हो गई है. इसी के साथ देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.91 फीसदी है, जो लगातार 17वें दिन 5 फीसदी से कम है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के 54069 नए मामले
  • बीते 24 घंटे में 1321 मरीजों की मौत 
  • देश में रिकवरी दर फिलहाल 96.61%
covid-19 corona-virus India Corona Case
Advertisment
Advertisment