राहतः एक्टिव केस आए 8 लाख से नीचे, 24 घंटे में मिले करीब 62 हजार नए कोरोना केस

राहत भरी खबर यह है कि एक्टिव केस की संख्या आठ लाख से नीचे आ गई है. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,98,656 पहुंच गई है. 73 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 8 लाख से नीचे आए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Imaginative Pic

एक्टिव केस आए 8 लाख से नीचे, 24 घंटे में मिले करीब 62 हजार नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम हो गया है. राहत भरी खबर यह है कि एक्टिव केस की संख्या आठ लाख से नीचे आ गई है. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7,98,656 पहुंच गई है. 73 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 8 लाख से नीचे आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,85,80,647 अब कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिनमें 88,977 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं.  

लगातार कम हो रहे एक्टिव केस
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है. पिछले 36 दिन से कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं उसके अधिक लोगों ठीक हो रही हैं. यह राहत भरी खबर है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.03 फीसद हो गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साप्ताहित संक्रमण दर 5 फीसद तक आ गई हैं वहीं वर्तमान संक्रमण दर घटकर 3.80 फीसद तक आ गई है. लगातार 11 दिन से संक्रमण दर 5 फीसद से नीचे बनी हुई है. देश में अब तक 38.71 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अब तक 26.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.  

यह भी पढ़ेंः Corona ने दुनिया भर में 166 दिनों में ली 20 लाख जान, आंकड़ा 40 लाख पार

इन पांच मुल्कों में सबसे ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मेक्सिको उन पांच देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. दुनियाभर में हुई करीब 50 फीसदी मौतें इन पांच मुल्कों में ही हुई है. दूसरी ओर, पेरू, हंगरी, बोस्निया, चेक रिपब्लिक और जिब्राल्टर ऐसे पांच देश हैं, जहां आबादी के लिहाज से मृतकों की दर सबसे अधिक है. लैटिन अमेरिका के मुल्क मार्च के बाद से ही अब तक की सबसे खतरनाक महामारी का सामना कर रहे हैं. दुनियाभर में सामने आने वाले हर 100 मामलों में से 43 लैटिन अमेरिका में रिपोर्ट हो रहे हैं. बोलिविया, चिली और उरुग्वे में कोरोना युवा लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. इन मुल्कों में बड़ी संख्या में कोविड मरीजों की उम्र 25 से 40 के बीच है. ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में 80 फीसदी ICU कोविड मरीजों से पटे हुए हैं.

corona-update corona-virus-today
Advertisment
Advertisment
Advertisment