भारत में कोरोना वायरस महामारी के दैनिक नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, जिससे राहत का दौर बरकरार है. मगर हर दिन मौतों का 3 हजार पार यह आंकड़ा चिंता का सबब बना हुआ है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले घटकर 70 हजार पर आ गए हैं. पिछले 72 दिनों में यह सबसे कम संख्या है. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस की वजह से 3921 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है.
यह भी पढ़ें : गुजरात में जमीन मजबूत करने की तैयारी AAP की! केजरीवाल आज अहमदाबाद में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,421 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 72 दिनों में सबसे कम हैं. इससे पहले 30 मार्च को देश में 53,480 कोरोना के केस आए थे. भारत में 6 मई को सबसे ज्यादा 4.14 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे. अब लगातार सातवें दिन देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है.
कोरोना के केस भले ही घट रहे हैं, मगर मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जो परेशानी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 3921 मरीजों की अपनी जान गंवा दी है. इससे पहले रविवार को 3,303 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. देश में अब तक कोविड संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,74,305 हो गई है. इसी के साथ मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल मृत्यु दर देश में 1.27 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट
हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 10 लाख से नीचे आ गई है. अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 9,73,158 हैं. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 53,001 की कमी आई है. यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 3.30 प्रतिशत है.
इसके अलावा लोगों के कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने के साथ लगातार 32वें दिन बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में बीमारी से 1,19,501 लोग उबरे हैं. इसी के साथ महामारी से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 2,81,62,947 हो गई है. बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 95.43 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना केस घटे, मौतें कम नहीं
- एक्टिव केस गिरकर 10 लाख से नीचे आए
- देश में रिकवरी दर बढ़कर 95.43 प्रतिशत हुई