कोरोना वायरस की वजह से भारत के हालात एक बार फिर दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई. बुधवार को 40,382 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. कोविड-19 की वजह से देशभर के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. रोजाना आ रहे नए आंकड़े आम लोगों के साथ-साथ शासन और प्रशासन को भी डरा रही है. भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है. विशेषज्ञों की मानें तो रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या कुछ ही दिनों में एक लाख का भी आंकड़ा पार कर सकती है.
ये भी पढ़ें- आज से खुल रहा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, जानें कैसे होगी टोल की वसूली
बुधवार को सामने आए नए मामलों के बाद अब देशभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 1,62,927 हो गया है. इसके साथ ही कोरोना से रिकवर हो चुके कुल मरीजों की संख्या 1,14,74,683 हो गई है. नए मामलों के बाद भारत में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 5,84,055 तक पहुंच गई है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच देशभर में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 6,51,17,896 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कैसे लगेगा टीका
देश में कोरोना वायरस की वापसी का सबसे बुरा असर महाराष्ट्र पर पड़ा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 40 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 227 लोगों ने जान भी गंवाई है. महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या में भी रोजाना बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को सामने आए नए मामलों के बाद यहां कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,56,243 हो गई है. वहीं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1819 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- कोरोना वायरस की वजह से देशभर में बदतर होते जा रहे हैं हालात
- बीते 24 घंटों में सामने आए 72330 नए मामले, 459 लोगों की मौत