Advertisment

कोरोना पर काबू: भारत में 71 दिन बाद सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या भी घटी

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Testing

कोरोना पर काबू: भारत में 71 दिन बाद सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या घटी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. नये मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में 80 हजार कोरोना के मरीज मिले हैं, जो 71 दिन में सबसे कम संख्या है. नए मामलों के साथ देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 94 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा रविवार को कोरोना से मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 3303 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ कुल मौतों की संख्या 3.70 लाख हो गई है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कोरोना कहर के बीच लापरवाही, दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में दिखी भारी भीड़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 71 दिनों में यह सबसे कम मामले हैं, जबकि लगातार छठे दिन देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,94,39,989 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3303 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब कोरोना से अब तक देश में 3,70,384 मौतें हो गई हैं. फिलहाल मृत्यु दर 1.26 फीसदी है.

लगातार 31वें दिन भारत में बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से ज्यादा हैं.  पिछले 24 घंटे में बीमारी से 132062 लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में दैनिक नए मामलों की तुलना में बीमारी से 51,228 ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 2,80,43,446 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है. बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 95.26 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पॉलिटिकल अनलॉक की तैयारी! मंत्रिमंडल फेरबदल की तैयारी में कांग्रेस

इसके अलावा भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 10,26,159 हो गई है. लगातार 13वें दिन यह संख्या 20 लाख से कम है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 54531 की कमी आई है. यह अब देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का केवल 3.49 प्रतिशत है. 

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटे में 80834 नए केस, 3303 मौतें
  • देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.26 फीसदी
  • रिकवरी दर बढ़कर 95.26 प्रतिशत हुई
corona-virus corona-update India Corona Case New corona case india corona case india
Advertisment
Advertisment